पहाड़िया से लापता बच्ची को कैंट पुलिस ने लखनऊ से सकुशल किया बरामद
अरशद आलम
आजकल के बच्चो की मनोवृति कितनी उग्र होती जा रही है इसकी एक बानगी कैंट थाना क्षेत्र के पहाड़िया से 29 मई से गायब 11 साल की बच्ची के मामले में देखने को मिली। पहाड़िया के रहने वाले एक गुप्ता परिवार की 11 साल की बच्ची के घर से अ्चानक लापता हो जाने के बाद उसके पिता ने काफी खोजबीन के बाद कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, उसके बाद से बच्ची की तलाश में लगी कैंट पुलिस ने लखनऊ पुलिस की सूचना के आधार पर बच्ची को लखनऊ से लाकर आज सकुशल उसके घर पहुंचा दिया।
इंस्पेक्टर कैंट फरीद अहमद के अनुसार 11 वर्ष की बच्ची ने पूछताछ में बताया की वह मां की डांट से नाराज होकर अपने मुम्बई में रहने वाले चचेरे भाई के यहाँ जाने के लिए घर से बिना किसी को बताए निकल पड़ी थी और किसी ट्रेन से लखनऊ पहुंच गई थी और भटकते हुए उसको यूपी 100 के कर्मियों ने अपनी कस्टडी में सुरक्षा के मद्देनजर ले लिया था।
वैसे 11 साल के बच्चे का यह कदम हमको और आपको यह सोचने पर तो मजबूर कर ही दे रहा है कि, ध्वस्त होते पारिवारिक मूल्य और एकाकी परिवार के जमाने मे हम और आप कहाँ खड़े है और आज के दौर में किस तरह के समाज का निर्माण हो रहा है।