भागलपुर के साथ-साथ नवगछिया में भी लोक संवाद कार्यक्रम करेंगे डीआईजी विकास वैभव.
गोपाल जी
भागलपुर की तरह नवगछिया के थाना क्षेत्रों में भी डीआईजी लोक संवाद गोष्ठी का आयोजन करेंगे। गोष्ठी में आम लोगों के साथ वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि व युवाओं की भागीदारी सुनिश्चत कराई जाएगी। नवगछिया एसपी ने स्थल का चयन कर रिपोर्ट डीआईजी को भेज दिया है। महीने के पहले शनिवार को संवाद गोष्ष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
सूची के अनुसार नवगछिया थाना क्षेत्र की गोष्ठी तेतरी दुर्गा मंदिर, भवानीपुर थाने की पंचमुखी हनुमान मंदिर, नारायणपुर, रंगरा थाने की मध्य विद्यालय रंगरा, कदवा थाने का मध्य विद्यालय खैरपुर, गोपालपुर थाने का उच्च विद्यालय धरहरा, इस्माइलपुर थाने का चंडीस्थान, ढोलबज्जा थाने का मुख्य बाजार, परबत्ता थाने का साहू परबत्ता, बिहपुर थाने का पंचायत भवन, झंडापुर थाने का औलियाबाद, खरीक थाने का चैती दुर्गा मंदिर परिसर, नदी थाने का कालूचक में आयोजित किया जाएगा। डीआईजी ने कहा कि लोक संवाद में जनता खुलकर अपनी बात रखेंगे और उनकी समस्याओं का निबटारा किया जाएगा।