दुश्कर्म के आरोपी,पीड़िता को जानसे मारने की धमकी दे रहे हैं
इमरान सागर
शाहजहाँपुर :- जनपद के थाना खुदागंज क्षेत्र के गांव में कई वर्ष तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा! शादी का अधिक दबाव पड़ने पर अन्य लड़की से शादी कर ली! क्षेत्रीय पुलिस में शिकायत करने पर पीड़ित महिला को ही धमका दिया गया! पुलिस अधिक्षक के हस्तंक्षेप के बाद लिखा गया चार लोगो पर मुकदमा! एक को पुलिस ने जेल भेज परन्तु अन्य तीन को खुदागंज पुलिस के पकड़ से तो बाहर है मगर पीडिता के आरोपों के अनुसार क्षेत्र में खुल्लम खुल्ला घूम रहे है
घटना के सम्बन्ध में पीडिता ने बताया कि जलालपुर निवासी इमरान पुत्र शमशुद्दीन कई वर्ष तक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुश्कर्म करता रहा! शादी का दबाव पड़ते ही परिवार ने इमरान की शादी अन्य लड़की से तत्काल करा दी! पीड़ित महिला ने खुदागंज पुलिस को शिकायत की परन्तु पुलिस ने उसे दुत्कार कर भगा दिया! बिना बाप की भयभीय महिला अपनी माँ के साथ पुलिस अधिक्षक से मिलकर अपना दुखड़ा बताया! पुलिस अधिक्षक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए खुदागंज पुलिस को तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश किया! खुदागंज पुलिस ने महिला की तहरीर पर इमरान पुत्र शमशुद्दीन, रियाज़उद्दीन पुत्र शाह मोहम्मद, मो० रफी पुत्र लाल मोहम्मद तथा मुन्नी पत्नि शमशुद्दीन समस्त निवासी जलालपुर पर 22 अप्रेल 2017 अपराध संख्या 0414, धारा 376, 504, 506 में रिपोर्ट दर्ज कर इमरान को जेल भेज दिया! पीड़ित महिला के 164 के ब्यान होने के बाद भी खुदागंज पुलिस नें बाकी के तीन नामजदो से चूँ तक भी नही की! पीडिता का आरोप है कि उक्त तीनो लोग लोग अपने परिवार संग मिल कर उसको को मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहे है! उक्त धमकियों से पुलिस को अवगत कराने गई महिला को थाने से रुसबा हो कर लौटना पड़ा है.
27 मई 2017 पीड़ित महिला फिर पुलिस अधिक्षक के समंक्ष शिकायत लेकर पहुची! पुलिस अधिक्षक को लिखी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि स्थानीय पुलिस गिरफ्तारी से बचे उक्त तीनो लोगो से मिली हुई है! उक्त तीनो लोग पीर मोगम्मद पुत्र नूरहसन निवासी दीपपुर खुदागंज आज सुबह लगभग आठ बजे नाजायज असलहो के साथ महिला के घर में घुस आए! उक्त लोगो ने महिला से अपना मुकदमा बापस लेने के लिए गन्दी गन्दी गालिया तथा जान से मारने की धमकी के साथ दबाव बनाया! बीच बचाव करने पहुंचे पीड़ित महिला के बूढ़े चाचा को भी उक्त दबंग लोगो ने नही बख्शा, उन्हे भी उक्त लोगो की गालियों एंव जान से मार डालने की धमकियाँ सहनी पड़ी! महिला अपनी शिकायत में आगे लिखा है कि उक्त लोग रिपोर्ट होने के बाद और इससे पूर्व में भी घर में घुस कर मुकदमा वापस लेने के लिए धमका चुके हैं! भयभीत महिला ने पुलिस अधिक्षक को बताया कि उक्त लोग काफी दबंग है और वे उसके साथ किसी भी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकते जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी! बाहर घूम रहे नामजद आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की जरूरत है जिससे पीड़ित महिला एंव उसके परिवार से दबंगो के भय से मुक्ति मिले!