खीरी क्रिकेट टूर्नामेंट – खीरी स्पोर्टिंग क्लब ने एकतरफ़ा मुकाबले में इलेवन स्टार को हराकर हासिल किया खिताब
(फारूख हुसैन)
लखीमपुर खीरी / खीरी टाउन – क़स्बा खीरी में समाज सेवी संस्था खीरी विकास समिति द्वारा आयोजित ‘खीरी किर्केट टूर्नामेंट’ का फाइनल मैच जीत कर खीरी स्पोर्टिंग क्लब ने ख़िताब पर कब्जा हासिल किया। जीत हासिल करने वाली टीम को जिलाधिकारी आकाश दीप ने विनर ट्रॉफी सौंपी। मैन ऑफ द सीरीज़ जुनेद रहे। इसके अलावा सीडीओ और पीओ बाल विकास ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
कस्बा खीरी के कालर ग्राउंड में कराए जा रहे नाकाआउट टूर्नामेंट में फाइनल मैच खीरी स्पोर्टिंग क्लब और इलेवन स्टार के बीच खेल गया। टॉस जीत कर खीरी स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान मुस्कान अंसारी ने पहले बल्ले बाज़ी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला सटीक साबित हुआ और उनकी टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में धुंआधार पारी खेलते हुए 9विकेट में 115 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी तरफ से सबसे ज़्यादा 46रन जुनेद ने 4छक्के और 4 चौको की शक्ल में बनाए।
बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी एलेवन स्टार की टीम के खिलाडी शुरू से ही लड़खड़ाते दिखाई दिए और मात्र 11 ओवरों में ही 60 रनो के मामूली से स्कोर पर धराशाई हो गई। उनकी तरफ से मात्र शिबली ही कुछ संघर्ष कर सके। उन्होंने 2 छक्कों और 2 चौके कि मदद से 20 रन बनाए।इसके अलावा बाकी कोई भी खिलाडी कुछ कमाल नही दिखा सके। मैच में मुख्य अत्तिथि की हैसियत से पहुँचे जिलाधिकारी आकाश दीप ने कहा खिलाड़ी कभी नही हारता है मैदान में खेल हारता और जीतता है।खिलाडी जब खेल भावना से मैदान पर उतरता है तो वह इतिहास बनाता है। उन्होंने कहा हारने और जितने वाली दोनों टीमे अपनी जीत और हार से सीख लेनी चाहिए।
बाद में जिलाधिकारी आकाश दीप ने विजेता टीम के कप्तान मुस्कान अंसारी और खिलाडीयो को विनर ट्रॉफी और रनर टीम रही इलेवन स्टार टीम के कप्तान आज़म ट्रॉफी सौंपी। डीएम आकाश दीप ने टूर्नामेंट में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जुनेद को मैन ऑफ़ द सीरीज़ और मैंन ऑफ द मैच रहे अनस अंसारी, हाफिज आरिफ खान, मुस्कान अंसारी को अपने मैचों में मैन आफ द मैच चुने जाने पर भी सम्मानित किए गए। इस मोके पर मुख्य विकास अधिकारी अमित बंसल और पीओ बालविकास अखिलेंद्र दुबे ने विनर और रनर रही टीम के सभी खिलाडीयो को मैडल देकर सम्मानित किया। फाइनल मैच में मुख्य अंपायर इम्तियाज़ खान उर्फ़ रानू और अनस अंसारी रहे। इसके अलावा आसिफ अंसारी,एजाज और अब्लास ने भी अंपायर की भूमिका निभाई।
इस मौके पर खीरी विकास समिति के संस्थापक/ अध्यक्ष एवं टूर्नामेंट के आयोजक आमिर रज़ा ‘पम्मी’ ने जिलाधिकारी को स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नगर अध्यक्ष अनस अंसारी, उपाध्यक्ष शब्बन गौरी, फातिमा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ0 नज़र अंसारी, हमीदुल्ला अंसारी, निजाम अली गौरी, युवा शक्ति के जिशान और अय्यूब, शाबान अंसारी. मोनू खान, एजाज खान, शहनवाज़, दानिश, विशाल, आसिफ खान, अहमद रज़ा, उवैस अंसारी उर्फ़ सनी आदि लोग मौजूद रहे।