रमज़ान शुरू, घोसी नगर में नहीं हुई सफाई
घोसी(मऊ)॥ रमजान का पाक महीना शुरू हो गया।मुस्लिम समाज के लिए यह पवित्र महीना बेहद खास होता है। साफ सफाई का खास ध्यान रखा जाता है, लेकिन मुस्लिम बहुल क्षेत्र की हालत नहीं सुधरी। नगर पंचयात घोसी के वार्ड नम्बर सात करीमुद्दीनपुर बाड़ा जम जम टावर के समीप गंदगी का लगा अम्बार। नगर पंचयात अध्यक्ष को पहले से ही पता था कि रमजान शुरू होने वाली है। इसके बावजूद सफाई नहीं हुई। स्थानीय लोग भी काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि रमजान में पाक साफ रहना होता है, लेकिन इलाके में जलजमाव से हुई गंदगी की वजह से इबादत में भी खलल पड़ रहा है। शुक्रवार को रात्रि बारिश होने के बाद सड़क के किनारे सौ मीटर तक जल जमा होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ता है।
जलजमाव होने से दूकानदार काफी निराश है। जलजमाव होने से ग्राहक कतराते है और दूसरी दुकान की तरफ चल पड़ते हैं।