सीएम योगी के स्वागत को हड़बड़ी मे बनाई जा रही थी सड़क, सगी बहनों पर गिरा तारकोल
शबाब ख़ान
वाराणसी: सीएम के दौरे के मद्देनजर शुक्रवार को महमूरगंज में जल्दबाजी में कराई जा सड़क की पैचिंग के दौरान मजदूरों की लापरवाही दो सगी बहनों पर भारी पड़ गई। गर्म कोलतार सड़क पर गिराए जाने के दौरान स्कूटी से कोचिंग जा रही दो बहनों पर जा गिरा और दोनों झुलस गईं। दोनों चीखीं तो आसपास के लोग मौके पर आए और उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए। इसके बाद दो मजदूरों की पिटाई कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया।
औरंगाबाद निवासी मशहर हुसैन की बेटी एलीना फात्मा स्कूटी से छोटी बहन के साथ घर से ट्यूशन पढ़ने निकली थी। एलीना ने बताया कि महमूरगंज क्षेत्र में सड़क पर पैचिंग का काम हो रहा था। उसने स्कूटी का हॉर्न बजाया लेकिन मजदूरोें ने काम नहीं रोका और उनकी लापरवाही से गर्म तारकोल उसके चेहरे व हाथ और छोटी बहन के हाथ-पैर पर जा गिरा। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बहनों को डॉक्टरों ने घर भेज दिया।
वहीं, इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने दो मजदूरों को हिरासत में लिया। मामला सिगरा थाना क्षेत्र का होने के कारण वहां की पुलिस को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष सिगरा गोपालजी गुप्ता ने बताया कि बच्चियों के पिता की तहरीर पर ठेकेदार और मजदूरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।