घोसी में समाजवादी पार्टी का चला सदस्यता अभियान
सुहैल अख्तर
घोसी (मऊ)। उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में करारी हार से सबक लेते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरु कर दी है। पार्टी ने खोई हुई सियासी जमीन दोबारा हासिल करने की कवायद शुरू करते हुए सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी। ये सदस्यता अभियान 2 महीने तक चलेगा। दिलीप कुमार पांडेय जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान घोसी स्थित मदरसा समसुल आलूम के समीप कैम्प लगा कर चलाया गया। यह अभियान 15 अप्रैल से लेकर 15 जून तक चलेगा।
दिलीप कुमार पांडेय ने लोगों को बताया कि अब ऑनलाइन या मिस्ड कॉल देकर भी सदस्य बना जा सकता है। इसके लिए पार्टी टोल फ्री नंबर 78599-99999 जारी की है। ऑनलाइन सदस्य www.samajwadiparty.in/join पर जाकर बना जा सकता है और बताया कि अब पार्टी के सदस्यों का कार्यकाल 3 साल के बजाए 5 साल का होगा। इस औसर पर अबुसाद जिला सचिव छात्र सभा, अभय यादव जिला सचिव छात्र सभा, माखन आदि उपस्थित रहे।