”अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी” का आयोजन

संजय ठाकुर 
मऊ : पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर मई से सितम्बर तक जनपद के सभी नौ ब्लाको तथा एक जिला स्तर पर तीन दिवसीय ”अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी” का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रतनपुरा ब्लाक में 25 मई से 27 मई,2017 तक चलने वाले अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला विकास अधिकारी विजय शंकर द्वारा फीता काटकर किया गया। परियोजना निदेशक बी0बी0 सिंह भी उपस्थित रहें। जिला विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागो द्वारा लगाये गये स्टाल का निरीक्षण किया गया

तथा निर्देश दिये गये कि लोक कल्याणकारी योजनाओ का लाभ यदि कोई पात्र व्यक्ति मौके पर आता है तो उसे वही दे दिया जाय। जिला विकास अधिकारी ने स्वच्छ शौचालय पात्र गृहस्थी किसान स्वदेशीकरण, वृद्धावस्था, विधवा आदि के लाभार्थियो को वही मौके पर रजिस्टेशन करने के भी निर्देश दिये गये। जिला विकास अधिकारी ने सभी विभागाध्यशो को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों की योजनाओ की जानकारी भी आये हुए लोगो को दी जाय जिसमें जनता इन योजनाओ का लाभ उठा सके। जिला विकास अधिकारी ने ब्लाक के सभी लोगो को आवहान किया कि इस तीन दिवसीय मेले में आकर योजनाओं का लाभ एवं जानकारी अवश्य करे।

तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन को करने के लिए निर्देश प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये है जिससे सरकार द्वारा किये जा रहे कार्याे को आम जनता तक पहुचाया जा सके तथा आम जनता को सहभागी बनाया जा सके इस मेले में दलित, शोषित, निर्धन, अपेक्षित लोगों को इन योजनाओ को लाभ दिया जायेगा। इसमें जो ब्लाक सबसे बढ़िया प्रदर्शन करेगा उनको पुरस्कृत किया जायेगा तथा जो जिला श्रेष्ठ प्रदर्शनी लगायेगा उन्हे भी प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी इसके बाद रानीपुर ब्लाक में 15 जून से 17 जून,2017, मुहम्मदाबाद 22 जून से 24 जून,2017, दोहरीघाट 13 जुलाई से 15 जुलाई,2017, बड़रांव 27 जुलाई से 29 जुलाई,2017, फतेहपुर मण्डाव 17 अगस्त से 19 अगस्त,2017, घोसी 24 अगस्त से 26 अगस्त,2017, कोपागंज 14 सितम्बर से 16 सितम्बर,2017, के बीच लगेगा। उक्त प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हे दवाये भी दी जा रही हैं। कृषि विभाग द्वारा धान के बीज का वितरण भी किया जा रहा है। कौशल विकास मिशन के तख्त से जगाद पर परीक्षण के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं। उक्त अवसर पर कौशल विकास, प्रधानमंत्री आवास, पात्र गृहस्थी, पेंशन, एन0आर0एल0एम0, कृषि, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, लघु सिंचाई,  वन, उद्यान सहित सभी विभागों की प्रदर्शनी लगयी गयी है। स्वाथ्य विभाग द्वारा लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा उन्हे दवाये प्रदान की जा रही है। 
इस अवसर पर परियोजना निदेशक बी0बी0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 विनोद राय, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, जिला पंचायत राज अधिकारी शेषदेव पाण्डेेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेन्द्र मोहन शुक्ला, डी0सी0 मनरेगा तेजभान सिंह, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष मिश्रा सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *