राजघाट पुल से अवसाद ग्रस्त व्यक्ति नें गंगा में कूद कर दी जान
वाराणसी: पत्नी से संबध टूट जाने से अवसाद ग्रसित व्यक्ति ने आज राजघाट पुल से कूद कर जान दे दी। उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान नेवादा, चिरईगॉव (चौबेपुर) वाराणसी निवासी रिंकु कुमार मौर्या उर्फ रवि मौर्या (37) के रूप में हुई। सूचना मिलने पर पहुँचे बड़े भाई पिंटु मौर्या ने मृतक की शिनाख्त छोटे भाई के रूप मे की। मृतक के भाई के अनुसार रिंकु की मानसिक हालत ठीक नही थी।
पत्नी तीन माह पूर्व रिश्ता तोड़कर मायके चली गई थी, इसके बाद से वह और डिप्रेशन में चला गया। इसी उधेडबुन मे गुरूवार की रात बिना बताए घर से निकल गया था। पुलिस के अनुसार रिंकु सुबह करीब छह बजे राजघाट पुल पर पहुँचा और रेलिंग पार करके गंगा में छलांग लगा दी। कुछ मल्लाह वहॉ मछली पकड़ रहे थे, उन्होने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह डूब गया।
पुलिस ने हंस कल्चर संस्था को सूचना दी। बाद में संस्था के प्रशांत सिंह गोताखोरों को लेकर पहुँचे और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। तालाशी में पुलिस के मृतक की जेब से पर्स मिला आधार कार्ड, मजदूर कार्ड था। आधार कार्ड से जरिए पुलिस ने उसके घर संपर्क किया।