बहरैन – एमेनेस्टी इन्टरनेश्नल ने सरकार की किया आलोचना
समीर मिश्रा
एमेनेस्टी इन्टरनेशल ने बहरैनी शासन की ओर से 80 से अधिक लोगों की नागरिकता समाप्त करने और उनकी स्वतंत्रता को सीमित करने की सूचना दी है। अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार एमेनेस्टी इन्टरनेशल ने वर्ष 2016 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट में आले ख़लीफ़ा शासन की मुख्य विरोधी पार्टी के रूप में बहरैन की अलवेफ़ाक़ पार्टी के विघटन की ओर संकेत करते हुए कहा कि आले ख़लीफ़ा शासन के अधिकारियों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, पार्टियों के गठन और शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के आयोजन पर कड़ाई से प्रतिबंध लगा दिया है।
एमेनेस्टी इन्टरनेशल ने बहरैन में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारियों और उनके देश से निकलने पर प्रतिबंध की ओर संकेत करते हुए रिपोर्ट दी कि इस संस्था को बहरैन में अन्यायपूर्ण मुक़द्दमों की कार्यवाही और भीषण यातनाएं दिए जाने के बाेर में नई रिपोर्टें प्राप्त हुई हैं जो क़ानून में महिलाओं के विरुद्ध अन्याय व भेदभाव की स्पष्ट निशानी है।