चुनाव में जनता की भरपूर उपस्थिति सराहनीयः आयतुल्लाह केरमानी
राजू आब्दी
आयतुल्लाह केरमानी ने तेहरान में नमाज़े जुमा में आज होने वाले चुनाव में जनता की उपस्थिति विशेष महत्व रखती है। उन्होंने कहा कि ईरान में एेसी स्थिति में शांति एवं सुरक्षा पाई जाती है कि जब विश्व के बहुत से देशों में अशांति पाई जाती है। तेहरान के इमामे जुमा ने कहा कि विश्व के बहुत से एेसे देश हैं जो ईरान जैसी शांति एवं सुरक्षा के इच्छुक हैं। आयतुल्लाह केरमानी ने कहा कि यह शांति एवं सुरक्षा, एकता और क्रांतिकारी भावना से प्राप्त हुई है।
आयतुल्लाह केरमानी ने इस्लामी गणतंत्र ईरान की रक्षा क्षमता का उल्लेख करते हुए कहा कि ईरान की संप्रभुता में देश सशस्त्र सेना की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। अपने जुमे के ख़ुत्बे के दूसरे भाग में आयतुल्लाह केरमानी ने इराक़ और सीरिया की सेना को आतंकवादियों के विरुद्ध मिलने वाली सफलताओं का उल्लेख किया। उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी की ओर संकेत करते हुए कहा कि आतंकवादी गुटों के समर्थन के कारण ही आज ट्रंप को यह दिन देखने पड़ रहे हैं।