ग्राह्को के साथ घटताैली व चिप का प्रयोग करने वाले पेट्रोल पम्पों के खिलाफ की जायेगी सख्त कारर्वाही- एसएसपी
राजू आब्दी
झांसी एसएसपी अखिलेश चौरसिया की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में जनपद के पेट्रोल संचालकों की बैठक हुई। जिसमें उन्होंने पेट्रोल संचालकों को निर्देशित देते हुए कहा कि कोई भी पेट्रोल पम्प संचालक ग्राहकों के साथ धटतौली न करें। चिप का प्रयोग न करें। यदि निरीक्षण के दौरान ऐसा करते हुए पाया गया तो उस पेट्रोल पम्प के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जायेगी और साथ ही साथ एसएसपी नेनिर्देश दिये दो पहिया वहान सवारो को बिना हेल्मेट पेट्रोल ना दिया जाये
इसके साथ ही सुरक्षा के लिये सभी पेट्रोल पम्प संचालक सीसीटीवी कैमरे लगवाये। जिससे वारदात होने पर अपराधी को पकड़ा जा सके। बड़ी रकम को बैंकों में जमा करने के लिए जाने से पहले पुलिस को सुचित किया जाये। जिससें उन्हें सुरक्षा दी जा सके।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर जंगबहादुर यादव, प्रतिसार निरीक्षक होरीलाल सिंह, रीडर एसएसपी रामवकील सिंह, पीआरओ एसएसपी अखिलेश सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एवं जनपद के सभी पेट्रोल पम्प मालिक मौजूद रहे।