ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अवैध कच्ची शराब बनाने वालों का किया पर्दाफाश
बहराइच/सुदेश कुमार
बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शहनवाज पुर ग्राम पंचायत में फल फूल रहे अवैध कच्ची शराब को बंद करने की मुहिम में बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे मौजूदा ग्राम प्रधान अनिल कुमार निषाद ग्रामीणों के साथ कच्ची शराब के साथ एक दो पहिया वाहन जिसका नंबर UP 32 Hl 4580 को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया वाहन सवार तीन आरोपी मौके से फरार हो गए ग्रामीणों तथा ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी दी गांव की चंद महिलाएं इस कारोबार में सम्मिलित होकर नाबालिक बच्चों से कच्ची शराब की खरीद बिक्री का कारोबार कराती हैं
आए दिन बहू बेटियों का घर से निकलना दूभर हो जाता है छेड़खानी छींटाकशी मारपीट की घटनाएं नशेड़ियों के लिए आम बात रहती है सूचना पुलिस को भी दी जाती है लेकिन महिला कांस्टेबल की अनुपस्थिति की बात कहकर पुलिस मामले में टालमटोल करती है परंतु ग्रामीण जब सामने आए तो इस गोरखधंधे के खेल उजागर हुआ कच्ची शराब और साथ में वाहन पकड़ने की सूचना करीब 7:35 पर थानाध्यक्ष रिसिया संजय दुबे को दी गई तो सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक तथा कच्ची शराब को कब्जे में लेकर कार्यवाही की बात कही