पाकिस्तानी सेना का दावा, जवाबी कार्यवाही में 50 अफ़ग़ान सैनिक हताहत
निलोफर बानो
पाकिस्तानी सेना एफ़ सी के कमान्डर मेजर जनरल नदीम अंजुम का कहना है कि पाक-अफ़ग़ान सीमा पर अफ़ग़ान सुरक्षा कर्मियों की ओर से की गयी फ़ायरिंग का भरपूर जवाब दिया गया जिसमें 50 अफ़ग़ान सैनिक हताहत और कई अन्य घायल हो गये। चमन में मीडिया को प्रेस ब्रिफ़िंग देते हुए उनका कहना था कि हम, अफग़ानिस्तान को होने वाले नुक़सान से प्रसन्न नहीं हैं क्योंकि वह हमारे भाई हैं किन्तु पाकिस्तान की सुरक्षा, हमारे लिए प्राथमिकता रखती है। मेजर जनरल नदीम अंजुम का कहना था कि पाकिस्तानी सीमा का उल्लंघन स्वीकार नहीं करेंगे और अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए किसी भी सीमा तक जाएंगे।
आईएजी एफ़ सी का कहना था कि यदि किसी ने दोबारा यह कार्यवाही करने का प्रयास किया तो उसे भी भीषण नुक़सान उठाना पड़ेगा। मेजर जनरल नदीम अंजुम ने कहा कि अफ़ग़ान सुरक्षा बलों ने जनगणना की प्रक्रिया को नुक़सान पहुंचाया और पाकिस्तानी क्षेत्रों में घुसकर घरों पर क़ब्ज़े किए और मोर्चे संभाले, जब पाकिस्तानी सेना की ओर से जवाबी कार्यवाही की गयी तो अफ़ग़ान सेना के 50 से अधिक कर्मी मारे गये जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं।