54 प्रतिशत से अधिक अमरीकी, ट्रम्प की ईरान विरोधी नीतियों के विरोधी
करिश्मा अग्रवाल
अमरीका के बहुत से लोग डोनल्ड ट्रम्प की ईरान विरोधी नीतियों का विरोध करते हैं। फ़ाक्स न्यूज़ द्वारा कराए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि 54 प्रतिशत से अधिक अमरीकी, इस देश के राष्ट्रपति ट्रम्प की ईरानी विरोधी नीतियों को पसंद नहीं करते।
इस सर्वेक्षण में बताया गया है कि 23 प्रतिशत अमरीकियों ने इस बारे में अपने विचार व्यक्त नहीं किये कि वे ट्रम्प की ईरानी विरोधी नीतियों के समर्थक हैं या विरोधी। हालांकि कुछ अमरीकियों ने ट्रम्प की इन नीतियों का समर्थन भी किया है।
जानकारों का कहना है कि ट्रम्प के 100 से अधिक दिनों का कार्यकाल समाप्त करने के बावजूद अभी भी डोनाल्ड ट्रम्प की अस्पष्ट नीतियां इस बात की परिचायक हैं कि अमरीका में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निर्णय लेने वाले असमंजस्य का शिकार हैं।