निघासन के एब्लॉन पब्लिक स्कूल को मिली इंटर की मान्यता,
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी // निघासन –कस्बा में सिंगाही रोड बना एब्लान पब्लिक स्कूल बेहतर शिक्षणकार्य के लिये पूरे जिले में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। अभी तक स्कूल प्रबंधन के पास हाईस्कूल की मान्यता थी लेकिन अब स्कूल के बेहतर शिक्षण कार्य को देखतेे हुए सी बी एस सी बोर्ड ने उन्हें इंटर मीडियट की मान्यता भी दे दी है।
तहसील का एक इकलौता स्कूल है।जो इस बार सी बी एस सी बोर्ड से इंटरमीडिएट की मान्यता मिलते ही जहां शिक्षकों में खुशी की लहर है वहीं क्षेत्र के लोग भी स्कूल प्रबंधन को मान्यता की बधाई दे रहे हैं। लोगों का मानना है कि हाईस्कूल पास करने के बाद अब उनके बच्चों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें उसी स्कूल में इंटरमीडिएट की बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। स्कूल की प्रबंधक मीनाक्षी कश्यप ने बताया कि बच्चों को स्कूल में बेहतर शिक्षा के साथ उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया जाता है जिससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा समाज के सामने आ सके। स्कूल के MD आरके कश्यप ने इंटरमीडिएट की मान्यता पर सभी शिक्षकों को बधाई दी।प्रधानाचार्य अनुराग दत्त ने बताया कि स्कूल में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए कंप्यूटर लैब खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए, खेल मैदान लाइब्रेरी आदि की भी सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान प्रधानाचार्य अनुराग दत्त,अभिषेक शर्मा,सिनोद कुमार,रुदे्न्द्र कुमार,सुखविंदर सिंह,मनदीपकौर,तोषिता, रजिया,सलोनी,आर्यन,दीप्ती,नवजोत,हरजीत कौर,हिमाशु,राहुल,आदि लोग मौजूद थे ।इस मौके पर एम डी आर के कश्यप,प्रबन्धक श्रीमती मिनाक्षी कश्यप ने सभी को मान्यता पर सभी को बधाई दी।