महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान,कहा कश्मीर समस्या का समाधान सिर्फ पीएम मोदी के द्वारा संभव
मनोज गोयल (मंडल प्रभारी)
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर समस्या के बारे में महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा है कि, अगर भविष्य में कश्मीर की समस्या को अगर कोई हल कर सकता तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं
महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि, ‘’अगर हमें दलदल से कोई बाहर निकाल सकता है तो वह पीएम मोदी हैं. वह जो फैसला करेंगे उस फैसले को पूरा देश समर्थन देगा…. कश्मीर की स्थिति ठीक नहीं है. इससे जम्मू की स्थिति पर भी प्रभाव पड़ रहा है….पहले भी कई प्रधानमंत्री पाकिस्तान जाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं की।पीएम मोदी का लाहौर जाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलना उनकी ताकत की निशानी है……हम हालात सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुछ ताकतें नहीं चाहती हैं कि ऐसा हो।’’
गौरतलब है कि, मोदी 25 दिसंबर, 2015 को नवाज शऱीफ को जन्मदिन की बधाई देने के लिए अचानक पाकिस्तान चले गए थे।पिछले महीने ही पीएम मोदी ने महबूबा मुफ्ती को दिल्ली तलब किया था और कश्मीर के हालात को लेकर चिंता जताई थी। जहाँ एक और महबूबा मोदी की तरफ समस्या के समाधान के लिए देख रही हैं वहीँ दूसरी ओर माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने जम्मू-कश्मीर में बने हालात के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और बीजेपी पर हालात का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश का आरोप लगाया है और कहा है कि कश्मीर में जारी अशांति के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। वहीँ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कश्मीर घाटी में दिनों दिन स्थिति बिगड़ने पर भी सरकार ने अपनी नीति स्पष्ट नहीँ की है कि वह सैन्य कार्रवाई के पक्ष में है या बातचीत के।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने इस बारे में कहा है कि कश्मीर में ‘‘रोज घुसपैठिए आकर हमला करते हैं,ये तो बहुत दुखद बात है…..हमें याद है अमित शाह ने कहा था कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बने तो पाकिस्तान के घुसपैठियों की सीमा पार करने की हिम्मत नहीं होगी।’’