मऊ के समाचार संजय ठाकुर के संग
मऊ : द्वारा कारखाना अधिनियम, 1948 के अन्तर्गत प्रदेश स्थित कारखानों/नवीनीकरण एवं निरीक्षण के संबंध में अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं, जिसके क्रम में जनपद-मऊ में स्थित कारखानों का निरीक्षण दिनांक 15 अप्रैल,2017 तक विशेष अभियान के अन्तर्गत किया जायेगा। निरीक्षण के समय उल्लंघन पाये जाने की स्थिति में संबंधित कारखानों के प्रबंधक के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी एस0पी0सरोज द्वारा दी गयी।
मऊ :समस्त पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) आवेदकों को सूचित किया जाता है कि अपना आवेदन आॅनलाइन एकीकृत पेंशन पोर्टल पर कराने के बाद आवेदन पत्र पर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर/अॅगूठे का निशान करते हुए आवश्यक संलग्नको (आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, तहसीलदार द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र, पति का मृत्य प्रमाण पत्र/परिवार रजिस्टर की नकल) सहित जिला प्रोबेशन कार्यालय, मऊ में उपलब्ध कराने का कष्ट करे, जिससे पेंशन स्वीकृति के सम्बन्ध में अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उक्त आशय की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र द्वारा दी गयी।
मऊ :मा0 लोक आयुक्त उ0प्र0 न्यायमूर्ति, श्री संजय मिश्रा जी का जनपद-मऊ में दिनांक 05 मई,2017 को सायं सड़क मार्ग गोरखपुर से रात्रि 08:00 बजे दोहरीघाट अपने निजी आवास पर आगमन। दिनांक 06 मई,2017 को अपरान्ह् 11:00 बजे दोहरीघाट से मा0 लोक आयुक्त महोदय पैतृक आवास मर्यादपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। गांधी विद्यालय इण्टर कालेज, मारूफपुर, मर्यादपुर में आयोजित स्व0 पं0 कन्हैया लाल मिश्र, संस्थापक गांधी विद्यालय इण्टर कालेज की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित होगें।
मऊ :सांसद हरिनरायन राजभर का जनपद में आगमन दिनांक 05 मई,2017 को हो रहा है। मा0 सासंद का जनपद में 05 मई,2017 से 07 मई,2017 तक भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है।
मऊ :उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर पेट्रोल पम्पों पर हो रही घटतौली व मिलावट के खिलाफ प्रशासन द्वारा जांच अभियान लगातार तीसरे दिन भी चला। इसी दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित तीन पेट्रोल पम्पों को चेक किया गया। मानक के अनुरूप डीजल व पेट्रोल न मिलने पर यह कदम उठाया गया है। जिसमें जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार द्वारा खुद मारूती फीलिंग स्टेशन बलिया मोड़ पर जांच किया गया तथा अन्य जगहो पर जिलाधिकारी के निर्देश पर ओलम्पिक फीलिंग स्टेशन भुजौटी, एस0आर0 पेट्रोल पम्प रस्तीपुर में जांच किया गया।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, नगर मजिस्टेªट राम अभिलाष, क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह, बाट माप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, इण्डियन आॅयल क्षेत्रिय मार्केटिंग अधिकारियों की संयुक्त टीम उपस्थित रही।
मऊ :जनपद के समस्त दिव्यांगजनों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये अवगत कराना है, कि श्री ओम प्रकाश राजभर, मा0 मंत्री जी, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 शासन दिनांक 10.05.2017 को जनपद मऊ में आगमन कलेक्ट्रेट परिसर, मऊ में दिव्यांगजनों की समस्याओं का निवारण हेतु दिव्यांगजनों सम्बन्धी कृत्रिम अंग सहायक उपकरणों का वितरण कराने के साथ ही जिन दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र बनाये जाने एवं अन्य विभागीय सुविधाओं को प्रदत्त करने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें आप सभी दिव्यांगजन शिविर में दिनांक 10.05.2017 को समय 11:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर, मऊ में दक्षिण तरफ आयोजन किया जायेगा। जिन दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण की आवश्यकता है। वह लोग निम्न प्रमाण-पत्र लेकर उपस्थित हों। जैसे-दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, परिवार की नकल साथ लायें। उक्त आशय की जानकारी अजीत कुमार सिंह जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा दी गयी।