तो क्या यमनी फ़ोर्सेज़ के लड़ रहा है अलक़ाएदा
यमन में अलक़ाएदा की शाखा के सरग़ना ने कहा है कि उसकी फ़ोर्स यमनी सेना और हौसी आंदोलन के ख़िलाफ़ सऊदी समर्थित मिलिशिया और अमरीका के साथ मिल कर अक्सर लड़ी है। एक्यूएपी अर्थात अरब प्रायद्वीप में अलक़ाएदा के सरग़ना क़ासिम अर्रीमी ने रविवार को युद्ध ग्रस्त यमन में एक गुप्त स्थान से इस गुट के मीडिया विभाग को बयान दिया।
अर्रीमी ने कहा कि उसके मिलिटेंट्स ने सलफ़ी और इख़्वानुल मुस्लेमीन सहित दूसरे धड़ों से हाथ मिला लिया है। ग़ौरतलब है कि यमन में सलफ़ी और इख़्वानुल मुस्लेमीन दोनों ही इस देश के इस्तीफ़ा देश चुके राष्ट्रपति मंसूर हादी के समर्थक हैं।