भारत और तुर्की के बीच व्यापार से हट सकता है डाॅलर
निलोफर बानो
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने नई दिल्ली में भारत और तुर्की की व्यापारिक बैठक के अवसर पर कहा कि दोनों देश व्यापारिक आदान से डाॅलर हो हटाने की संभावना पर चर्चा कर रहे हैं। इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने यह बयान करते हुए कि भारत और तुर्की के मध्य आयात व निर्यात की संभावना, स्थानीय करेंसी में होने की संभावना है, कहा कि यह विषय विदेशी मुद्रा के मूल्यों में परिवर्तन पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा और उसको बदलने के ख़र्चे में भी इससे कमी आएगी।
रजब तैयब अर्दोग़ान ने इस व्यापारिक बैठक के अवसर पर कहा कि तुर्की की स्थानीय मुद्रा लीरे या भारत के रुपये से व्यापारिक लेनदेन से दोनों देशों के आर्थिक संबंधों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। तुर्क राष्ट्रपति ने इसी प्रकार कहा कि परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग, दोनों देशों के बीच सहयोग के भागों से एक भाग है। रजब तैयब अर्दोग़ान अपने एक वरिष्ठ प्रतिनिधि मंडल के साथ नई दिल्ली के दौरे पर हैं।