आजमगढ़ के समाचार यशपाल सिंह के साथ
घोर कलयुग – छोटे भाई ने बड़े भाई की किया कुल्हाड़ी मार कर हत्या
आज़मगढ़ : मेहनगर थाना क्षेत्र के बेनूपुर गाँव में बीती आधी रात को घर में सो रहे छोटे भाई की बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी और शव को घसीटते हुए खेत में ले गया वहाँ पर भी सर को ईंट से कूंचा। इसके बाद घर लौट कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस के हत्या का जुर्म कबूल कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कराया।
पुलिस के अनुसार आरोपी सिरफिरा है और वहीं परिज़नों के अनुसार मृतक का भाई से कोई विवाद नहीं था। एबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक़ बेनूपुर गाँव निवासी 42 वर्षीय यशवंत उर्फ़ पप्पन सिंह पुत्र रामसुख सिंह आसपास ही मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता था। उसका बड़ा भाई शिव कुमार 44 वर्ष का है। बताया जा रहा है कि शिव कुमार का मानसिक संतुलन कुछ दिन पहले बिगड़ गया और बेतुकी हरकत करता रहता था लेकिन कभी कोई संगीन वारदात नहीं किया। जसवंत व शिव कुमार दोनों की शादी नहीं हुई थी वहीँ उनके सबसे बड़े भाई शेर बहादुर के पुत्र दीपक की शादी शनिवार को थी। वहीं से कल रविवार को सभी लौटे। रात में जसवंत को शिव कुमार ने ही खाना दिया। जसवंत बरामदे में ही चारपाई पर सो गया। आधी रात के बाद शिव कुमार घर में ही रखी कुल्हाड़ी को लेकर धमक पड़ा। सो रहे जसवंत पर कई वार किया। इसके बाद उसे घसीटते हुए खेत में ले गया। मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों में कुछ विवाद हुआ होगा। अभियुक्त बहुत जानकारी नहीं दे पा रहा है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी गिरफ्तार हो चुका है।
नौकरी के नाम पर 5लाख, का माल किया पार
आज़मगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के भुजही गाँव निवासी आनंद विश्वकर्मा पुत्र शिवचरण के अनुसार वह पॉलिटेक्निक तृतीय वर्ष का छात्र है। आनंद के अनुसार उसकी नौकरी दिलाने का उसके पिता प्रयास कर रहे थे। इसी बीच उसके पट्टीदार संतोष ने गाँव के ही लालचंद्र चौरसिया से संपर्क कराकर सेल्स टैक्स विभाग में नौकरी दिलाने के लिए पांच लाख रूपये में में बात पक्की कराई। आनंद के पिता ने 1 लाख 50 हज़ार रूपये उसी समय दे दिया। इसके उपरान्त एक 50 हज़ार और फिर 1 लाख रूपये खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर कराया। पिछले वर्ष 20 जुलाई को एक बार फिर 2 लाख नकद लेकर लालचंद्र ने एक फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र जिसमे सचिवालय में वर्क एजेंट के पोस्ट पर संविदा पर नौकरी के लिए पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेजा। आनंद ने जब इसकी जांच कराई तो उसे सच्चाई का पता चल गया। आनंद ने जब अपने 5 लाख रूपये मांगे तो लालचंद्र हीला हवाली करने लगा। थक हार कर पीड़ित ने एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
सिधारी पूलिस चोरी की घटना रोकने मे असफल साबित
आज़मगढ़ : पूरा परिवार शादी में शामिल होने के लिए बलिया गया हुआ था। सुनसान घर में घात लगाकर घुसे चोर जेवर नकदी समेत लाखों का माल समेट कर फरार हो गए। आसपास के तक नहीं लगी। चोरी की यह वारदात सिधारी थाने के खैराटपुर कृष्णानगर कालोनी में हुई। मूलरूप से बलिया जनपद निवासी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव कमिश्नरी में वकालत करते हैं। पिछले कई सालों से खैराटपुर कृष्णानगर में अपना मकान बनाकर परिवार सहित रहते हैं। 27 अप्रैल की शाम को पूरा परिवार भतीजी की शादी में शामिल होने गया था। सोमवार सुबह जब परिवार परिवार बलिया से लौटा तो सभी के होश उड़ गए। घर के दरवाजे से लेकर अंदर कमरे व आलमारी के ताले भी टूट चुके थे। चोरों ने पूरा घर खंगाला था। करीब ढाई से तीन लाख के माल के जाने की बात कही जा रही है।
20 हजार 600 छात्रो ने अपने भाग आजमाये
आज़मगढ़ : प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित नवीन कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2017 में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2017 दिनांक 03 मई 2017 (बुधवार) को आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध समीक्षा बैठक का आयोजन सम्पन्न हुई। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को शन्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गयी है। उन्होने बताया कि जिले में कुल 42 परीक्षा केन्द्र बनाए गये है। जिनमें लगभग 20 हजार 6 सौ परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें। उन्होने डीआरएम परिवहन को आवागमन के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर क्षेत्र में साइबर कैफे तथा फोटोकापी से सम्बन्धित समस्त दुकानों को परीक्षा के दौरान बन्द कराने का स्थानीय प्रशासन तथा केन्द्राध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई साइबर कैफे या फोटाकापी सम्बन्धी दुकान परीक्षा के दौरान खुली पायी जाती है तो उनके विरूद्ध त्वरित रूप से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रतिनिधि प्रो0 आरके मिश्रा तथा ओएन उपाध्याय ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी के पास कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस जैसे-मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर या अन्य कोई संचार यन्त्र पाया जाता है तो उसका प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका वापस लेते हुए तुरन्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट तीन प्रतियों में प्रदान की जायेगी, जिसमें तीसरी प्रति परीक्षार्थी-प्रति होगी। दृष्टिबाधित परीक्षार्थी अपने साथ एक सहायक ला सकते है परन्तु इसकी अनुमति केन्द्र प्रभारी से परीक्षा