सदाबहार फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ पर हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी ने रिलीज की किताब
करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
अपने दौर की सबसे सफल और आज भी पसंद की जाने वाली मनमोहन देसाई डायरेक्टिड सदाबहार फिल्म अमर अकबर एंथोनी , जिसमें अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी, अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के लिए प्रेरणा बन गई है।
‘अमर अकबर एंथोनी’ पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की किताब:
भाईचारे और देशप्रेम के लिए बॉलीवुड पर लिखी जाने वाली किताब के लिए यह फिल्म प्रेरणा बनी है। 1977 में आई यह सुपरहिट फिल्म में एकता और भाईचारे की एक नई मिसाल दिखायी गयी थी।अमिताभ ने कुछ दिन पहले किताब के कवर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था:
“अमर अकबर एंथोनी: बॉलीवुड, भाईचारा और देश”
“द हार्वर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस अमर अकबर एंथोनी पर एक किताब लेकर आई है। यह फिल्मों के गुण पर की गई लगभग एक थीसीस है। शानदार!”
The Harvard University Press brings out a book on “Amar Akbar Anthony”, a thesis almost on the merits of the film .. AMAZING !!
Amitabh Bachchan
@SrBachchan
वो कहानी जो बनी मिसाल:
यह फिल्म ऐसे तीन भाईयों की कहानी थी जो बचपन में माँ बाप और एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं। इसके बाद तीनों को अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखने वाले परिवार पाल पोसकर बड़ा करते हैं,जिसकी वजह से एक हिंदू, मुस्लिम और ईसाई बन जाता है। युवा होने पर परिस्थितियां तीनों को फिर एक दूसरे से मिलाती हैं और बाद में तीनों अपने बिछड़े माँ बाप से भी मिल जाते हैं और जिस विलेन के कारण उन्हें एक दूसरे से और अपने माँ बाप से बिछड़ना पड़ा था उसे सबक सिखाते हैं और कहानी का सुखद अंत होता है।
बेहतरीन सितारों से सजी फिल्म:
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (एंथोनी गोनसाल्विज), विनोद खन्ना (अमर खन्ना) और ऋषि कपूर (अकबर इलाहाबादी) के तौर पर नजर आए थे। वहीं परवीन बॉबी, शबाना आजमी औप नीतू सिंह लीड एक्ट्रेस थीं। नीरुपा रॉय, प्राण औप जीवन ने सप
जीवन ने सपोर्टिंग रोल निभाया था। वहीं म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया था।1977 में आई इस फिल्म को 25वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर और बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला था।
रही बेहद सफल,बनी रीमेकस् :
यह फिल्म इतनी सफल रही की बाद में इस फिल्म को तमिल,तेलुगु और मलयालम में बनाया गया।तमिल में शंकर सलीम सिमोन, तेलुगू में राम रॉबर्ट रहीम और मलयालम में जॉन जैफर जनार्द्धन बनाया गया।
अमर अकबर एंथोनी का ‘अमर’:
इस फिल्म के ‘अमर’ यानि विनोद खन्ना का निधन हो चुका है।विनोद खन्ना ने फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी।बॉलीवुड से बाहर प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक ने उनकी मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की है।