हम बतातें हैं कि सीरिया में केमिकल हथियार कौन भेज रहा है – बश्शार असद
निलोफर बानो
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने सरकार के ख़िलाफ़ लड़ रहे विदेश समर्थित आतंकियों को केमिकल हथियार देने पर पड़ोसी देश तुर्की की भर्त्सना करते हुए कहा है कि इस बात में किसी शक की गुंजाइश नहीं है कि आतंकवादी गुटों के साथ अंकारा की मिलीभगत है। उन्होंने रूसी न्यूज़ एजेंसी स्पुतनिक के साथ शुक्रवार को विशेष इंटर्व्यू में कहा कि सीरियाई अधिकारियों को 100 फ़ीसद इस बात का यक़ीन है कि आतंकियों को तुर्की से केमिकल हथियारों के साथ साथ सैन्य व वित्तीय मदद सीधे तौर पर मिल रही है।
बश्शार असद ने कहा,“इस संबंध में सुबूत हैं। कुछ तो कुछ साल पहले इंटरनेट पर वायरल हुए। तुर्की में बहुत से राजनेताओं व सांसदों ने इस संदर्भ में सरकार से सवाल किए। अब तो यह राज़ की बात नहीं रह गयी है।” सीरियाई राष्ट्रपति ने कहा कि तुर्की आतंकियों को वित्तीय, सैन्य एवं सैन्य संचालन की मदद पहुंचा रहा है। उन्होंने अपनी बात के तर्क में कहा, “उनके (आतंकियों) पास उत्तर से आने का कोई रास्ता नहीं है, इसलिए 100 फ़ीसद यह तुर्की का काम है।”