वीरप्पन को मारने वाला IPS विजय बहादुर लेंगे सुकमा नरसंहार का बदला
हरमेश भाटिया, रामपुर।
जब छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों का नरसंहार किया तो शहीद परिवार के साथ साथ पूरे देश से नक्सलियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्यवाही की मांग उठने लगी ऐसे में हमले के 48 घंटे बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की जिसमें यह तय हुआ हमले के मास्टरमाइंड हिडिमा और उसके खूंखार साथियों के खात्मे के लिए उसी IPS को मैदान में उतारा जाए जिसने वीरप्पन जैसे खूंखार तस्कर को मारा था लिहाजा रिटायर्ड होने के बावजूद भी और IPS विजय बहादुर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई हिडिमा के खिलाफ इस ऑपरेशन में विजय बहादुर के साथ सीआरपीएफ के डीजी सुदीप लखटकिया भी होंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह की ओर से खुली छूट मिलने के बाद अब विजय बहादुर ने सुकमा मेंं 25 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए कमरकस ली है उन्होंने राजनाथ से साफ कह दिया है जो हाल वे वीरप्पन का कर चुके हैं वही हाल सुकमा में जवानों को मारने वाले नक्सली नेता हिडिमा और बाकी नक्सलियों का करेंगे जब विजय कुमार को आखिरी बार वीरप्पन के मोर्चे पर लगाया था तब उन्होंने कसम ली थी तब तक वह वीरप्पन को पकड़ या मार नहीं लेंगे तब तक अपने सिर के बाल नहीं मुड़वाएंगे।