चोरी के 6 मोटरसाईकल के साथ चार गिरफ्तार
कि सूचना मिलने पर मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपनी टीम के साथ चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य को रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज के नीचे से पकड़ा गया उसकी निशानदेही पर ग्राम आदर थाना बांसडीह सुरेन्द्र वर्मा मिस्त्री पुत्र नन्द किशोर वर्मा के की गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो 2 मोटर साइकिल बरामद की गयी तथा अभियुक्त अमन कुमार यादव नि0 दया छपरा टाड़ी थाना बैरिया की निशानदेही पर 03 मोटर साइकिल बैरिया क्षेत्र से बरामद की गयी उसने थाना कोतवाली अन्तर्गत् की गई मोटर साइकिल चोरियों को स्वीकार करते हुए बताया कि मेरा अपना एक गिरोह है जिसमे 5 सदस्य है जिनके साथ मिलकर हम सभी लोग मोटर साइकिलो से मौका पाकर चोरी करते हैं और सुरेन्द्र मिस्त्री उसको मोडीफाई करके नम्बर प्लेट बदलकर बेचते हैं आज दौराने चेकिंग हमारे गिरोह के 04 सदस्य पकड़े गये है जिनके पास से चोरी के 06 अदद मोटर साइकिल बरामद हुई है।
- मु0अ0सं0 1533/17 धारा 379 IPc बनाम अज्ञात पंजीकृत है से सम्बन्धित मोटर साइकल ग्लैमर का रजि0 नं0 UP 60 Z 4078 व चेचिस नं0 MBLJA06AMF9J20563 व इन्जन नं0 JA86EJF9J20760 ।
- मोटर साइकल हिरो होण्डा पैशन प्रो काले व स्लेटी रंग रजि0 नं0 UP60P8724 चेचिस नं0 MBLHA10AHA5F09187 इन्जन नं0 HA10EDAGF32075 ।
- हिरो होण्डा सी0डी0 डिलक्स रजि0 नं0 UP60L4496 व रंग लाल व काला चेचिस नं0 MBLHA11EH99L10228 व इन्जन नं0 HA11EA99L19944 ।
- हिरो होण्डा पैशन प्रो जिसमें नम्बर नहीं अंकित है व रंग लाल काला चेचिस नं0 MBLHA10EUBCF02267 इन्जन नं0 HA10ECBGF07608 ।
- मोटर साइकल पैशन प्लस जिसपर भी रजि0नं0 अंकित नहीं है जिसका चेचिस नं0 MBLHA18EL94C16152 इन्जन नं0 HA10EB90L03824 ।
- मोटर साइकल हिरो होण्डा स्पलेन्डर प्रो व रंग काला रजि0नं0 UP60E2142 चेचिस नं0 03MI6034032 इंजन नं0 03M15M12694 ।