PNN24 की खबर का हुवा असर,बेरहम बहू पर कसा कानून का सिकंजा

महराजगंज -(प्रदीप चौधरी)

हम ना ही अपने मुँह मियाँ मिठ्ठू बन रहे है न ही अपनी पीठ खुद थपथपाने की कोशिश कर रहे है। हम बस इस कोशिश मे है कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहलाने वाले मीडिया व मीडिया कर्मियों के साथ तमाम समाजसेवियो व आम जनता को जागरूक कर यह यहसास करा सके कि समाज मे धुलि बुराइयों व अपराधों को खोजने और फैलाने भर से हमारे कर्तब्यो की इतिश्री नही हो जाती बल्कि असहायो के लिए सहारा बनना बुराइयों से लड़ने व जरूरतमंद को न्याय दिलाना भी हमारा दायित्व है क्योंकि वो हुनर वो काबिलियत हमारे पास कलम की ताकत के रूप मे मौजूद है। और हमें गर्व है कि PNN24 की पूरी टीम ने हमेशा अपनी इन जिम्मेदारियों को समझा व निभाया है।

मामला है कुछ दिन पुर्व महराजगंज ज़िले के बिरजमंनगंज थाने के गोपालपुर ग्राम सभा के कोटीय़ा टोले में हुई मानवता शर्मसार नाम से चली हमारी खबर के प्रभाव का।  महराजगंज से वायरल हो रहे एक बिडियो मे एक महिला एक असहाय बुजुर्ग को बड़ी बेरहमी से पीट रही थी व मानवता को शर्मसार कर रही थी। जब लोग बेहद ध्यान व दया के साथ इस बिडियो को देख व वायरल कर रहे थे । तब  PNN ने इसे सबसे पहले ना सिर्फ एक खबर के रूप मे इस हैवानियत के बिडियो की सच्चाई की पड़ताल की बल्की इसे एक दमदार खबर के रूप मे चलाया और सोशल मीडिया के अधिकृत अकाउंट को माध्यम बना इस खबर से जिले व मंडल स्तर के अधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्यवाई के लिए लिखा गया।
खबर मे हमने बताया था कि ज़िले के बिरजमंनगंज थाने के गोपालपुर ग्राम सभा के कोटीय़ा टोले में रहने वाले करीब 70 वर्षीय पांचू हैं। इनके पास औलाद में मात्र एक बेटी है। यह अपनी पूरी प्रापर्टी अपने बेटी के नाम कर दिए है। यही लोग इनका भरण पोषण करते है। पांचू चलने फिरने में भी असमर्थ है। लोगों की माने तो इनके बेटी की बहू इधर कुछ दिनों से सेवा सत्कार के नाम पर बुरी तरह पांचू को मार पीट भी रही है। यह बात तब चर्चे में आई जब बहू द्वारा पांचू को मारते पिटते हुए वीडियो बना व खूब वायरल हुआ। मंगलवार को पुलिस तक इस मामले का संज्ञान पहुंच गया।  इस मामले में थानाध्यक्ष चन्द्रेश यादव ने सज्ञान लेकर कार्यवाई कर पीड़ित वृद्ध पांचू से तहरीर लेकर आरोपी बहू के खिलाफ धारा 323, 504 ,506 व 307 आई पी सी के तहत मुकदमा लिख आरोपिता को हिरासत में ले लिया।
दूसरी बानगी रही हमारे द्वारा एक ऐसी 3 साल की बच्ची व मां को न्याय दिलाना जिस मासूम के साथ बलात्कार जैसी भयानक धटना हुई और प्रशासन आख मूद लिया समाज के ठेकेदार सूलह का दबाव बनाने लगे निसहायो की कोई सुनवाई नही ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *