तो क्या नेपाल के रास्ते भारत लाई जा रहे है भारी मात्रा मे चीन निर्मित छोटे अवैध असलहे
भारतीय अपराधियो को 9 एम एम पिस्तैल मुहैया करा रहा है चीन
नेपाल / महराजगंज
प्रदीप चौधरी.
ऐसे तो भारत नेपाल सीमा और मुख्यतः सोनौली हमेशा तस्करी के लिए संवेदनशील व चर्चित रहता है। परन्तु ताजा जानकारी मे भारत नेपाल सीमा चीन द्वारा निर्मित छोटे हथियारो की तस्करी का टाजिस्ट बनने लगा है । चीन निर्मीत 9 एम एम के पिस्टलो की माग बढने से चीन से भारी पैमाने पर नेपाल पिस्टल के खेप पहुच रही है। जिसकी कीमत कम होने के कारण हथियारो के तस्कर नेपाल से भारत.मे छोटी हथियारो की सप्लाई कर रहे है।
नेपाल की क्राईम ब्राच की टीम इन छोटे हथियारो के कारोबारियो व इन का उपयोग कर रहे अपराधियो के धरपकड करने के लिये , पोखरा ,काठमान्डू और भारत नेपाल सीमा के बुटवल ,भैरहवा ,और सोनौली बार्डर पर विशेष निगरानी कर रही है। छोटे हथियारो को चोरी छिपे चीन नेपाल के तातोपानी बार्डर से लाकर नेपाल पहुचा रहा है, जहाँ से यह पूरे नेपाल व भारत तक मे नेटवर्क के माध्यम से पहूच रहे है। पकडे गये एक तस्कर ने 9एम एम चीन निर्मीत असलहो को तातोपानी बार्डर नेपाल लाने की बात कबूला है। उस के अनूसार ये छोटे हथियार चीन के लिए बड़ा कारोबार साबित हो रहा है जिसकी पैठ नेपाल व भारत मे काफी तेजी से फैल रही है। नेपाल पुलिस इस मामले की गंम्भीरता से लेते हुए कारोबारियो और तस्करो की धरपकड मे लगी हुई है ।