महापुरुषों के नाम पर 15 अवकाश रद्द, योगी कैबिनेट के 4 बड़े फैसले

शबाब ख़ान

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोकभवन में कैबिनेट की चौथी बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी। इनमें सबसे खास फैसला रहा महापुरुषों के नाम पर दी जाने वाली छुट्टियों को रद करने का। सरकार ने कुल 15 छुट्टियों को रद करने का फैसला लिया है।

इसके अलावा प्रदेश भर में जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने और रोकने के लिए एंटी भूमिया टास्क फोर्स के गठन का निर्णय भी लिया गया। बैठक के बाद जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जहां-जहां प्राइवेट जमीन पर कब्जे हुए हैं शासन प्रशासन अभी तक उनकी मदद करता रहा था लेकिन अब शासन प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।
शर्मा ने कहा अगर पुलिस ने ढील दी तो थानाध्यक्षों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। हमें सुनाई दिया है क‌ि जबसे बीजेपी सरकार आई है लोगों ने ऐसी संपत्त‌ियों से कब्जा खुद छोड़ दिया है और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इस पर और तेजी आ जाएगी। उन्होंने कहा क‌ि धर्म की आड़ में भी कब्जे नहीं होंगे।
इन फैसलों पर लगी मुहर
15 मई से शुरू होगा विधानमंडल सत्र 
डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के लिए जमीन देगा सिंचाई विभाग
एंटी भू-माफिया टास्कफोर्स बनाने को दी मंजूरी
15 महापुरुषों के नाम पर सार्वजनिक अवकाश खत्म
गोरखपुर में ऑड‌िटोर‌ियम के ल‌िए जमीन को मंजूरी
जानिए कौन सी छुट्ट‌ियां हुईं खत्म
1. जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म दिवस -24 जनवरी
2. महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहा जयंती – 5 अप्रैल
3. चेटीचंद – इसकी भी तिथि परिवर्तित होती है इस वर्ष 29 मार्च को अवकाश था।
4. हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज के उर्स  6 रजब – इसकी तिथि परिवर्तित होती है इस वर्ष 14 अप्रैल को अवकाश था।
5. चंद्रशेखर जयंती – 17 अप्रैल 2017
6. परशुराम जयंती – 28 अप्रैल 2017
7. लोक नायक महाराणा प्रताप जयंती – 9 मई 2017
8. जमात उल विदा (अलविदा) रमजान का अंतिम शुक्रवार – 23 जून 2017
9. विश्वकर्मा जयंती – 17 सितम्बर 2017
10. महाराजा अग्रसेन जयंती – 21 सितम्बर 2017
11. महर्षि वाल्मीकि जयंती – 5 अक्टूबर 2017
12. छठ पूजा पूर्व – 26 अक्टूबर 2017
13. सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव जयंती – 31 अक्टूबर 2017
14. ईद ए मिलादुनवी – 2 दिसम्बर 2017
15. चौधरी चरण सिंह जयंती – 23 दिसम्बर 2017

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *