जिलाधिकारी ने बहन और भाई को दिया गनर, शीघ्र निर्गत होगा गन लाइसेंस
इलाहाबाद नवाबगंज थाना अन्तर्गत शहाबपुर (जुड़ापुर करनाई) रविवार की देर रात्रि एक ही परिवार मखन्नलाल गुप्ता के साथ ही उनकी पत्नी और दो बेटियों की हत्या हो गई थी। जीवित बचे मखन्नलाल गुप्ता की बेटी बबिता और बेटा रंजीत मंगलवार को शाहू प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी संजय कुमार से सुरक्षा तथा अन्य मांगों के साथ मिले। जिलाधिकारी संजय कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष तथा कृषक बीमा दुर्घटना योजना के तहत आर्थिक मदद मिलेगी।
जिलाधिकारी ने सुरक्षा हेतु परमानेंट गनर की संस्तुति भी तत्काल किया। उन्होंने बबिता तथा रंजीत को आश्वस्त किया कि उनकी प्रत्येक समस्या का निदान किया जायेगा तथा सुरक्षा का विशेष प्रबंध होगा। डीएम ने उनके सुरक्षा हेतु असलहे के लाइसेंस को निर्गत करने के लिए ओसी आम्र्स को निर्देशित किया। बबिता तथा रंजीत की मांग पर जिलाधिकारी ने गांव से हटकर उनके आवास की अलग व्यवस्था करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उधर नवाबगंज थाने की पुलिस ने हत्या व दुष्कर्म मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया। तनाव के मद्दे नजर सहावपुर उर्फ जूड़ापुर गाॅंव में मंगलवार की शामतक भारी पुलिस बल एवं पीएसी तैनात है।