भगवा गमछा बांधकर थानों में घुसी नई सरकार : अखिलेश

सविता उपाध्याय  

लखनऊ । कई स्थानों पर पुलिस और भाजपा, कथित हिंदूवादी संगठनों के समर्थकों के बीच टकराव के बहाने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार थानों में घुस गई है। यह कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। थानों और एसएसपी घर में घुसकर जिस तरह उपद्रव किया जा रहा है, वैसा आजादी के बाद कभी नहीं हुआ।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिसहारनपुर, आगरा, इलाहाबाद में पुलिस के साथ टकराव की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि गले में ‘भगवा गमछा’ बांधकर कानून हाथ में लेने का चलन शुरू हो गया है। परेशानी की बात यह है। एक थाने से लेकर दूसरे थाने तक पुलिस कर्मियों को पीटा जा रहा है। इलाहाबाद में दो लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उनकी व परिवार के दो अन्य सदस्यों की हत्या कर दी गई है। यह जुर्म नहीं है तो और क्या है। कन्नौज में यूपी-100 के पुलिस कर्मियों को सिर्फ इसलिए पीटा गया कि उन्होंने पीडि़त की मदद कर दी थी। ब्लाक प्रमुख के पद रिक्त कराकर जीतने के लिए वह डीएम, एसपी से सब कुछ कराने में जुटे हैं।
कैशलेस इकोनॉमी पर तंज
अखिलेश ने कहा कि कैशलेस इकोनॉमी को भगवान कृष्ण व सुदामा तक पहुंच दिया, अजीब लोग हैं। भागवान कृष्ण के जमाने में अगर कोई ई-मेल रहा हो तो वह ई-मेल हमें भी उपलब्ध करा दिया जाए। बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान कृष्ण द्वारा अपने साथी सुदामा को सब कुछ सौंपने के दृष्टांत का उल्लेख करते हुए कैशलेस इकोनॉमी की पैरवी की थी। अखिलेश ने गाय की रक्षा व गिनती के लिए आधार कार्ड की व्यवस्था पर तंज करते हुए कहा कि देश के नागरिकों का आधार कार्ड अब तक बन नहीं पाया और गाय का आधार कार्ड बनाने जा रही है सरकार।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *