मुख्य सड़क पर नहर की पुलिया ध्वस्त होने से हो सकता है। बड़ा खतरा
सी.पी.सिंह विसेन
बलिया :– तहसील क्षेत्र बिल्थरारोड के स्थानीय बाजार मालीपुर में दोहरी घाट मुख्य नहर का क्षतिग्रस्त पुल कभी भी ध्वस्त होकर बड़े हादसे का सबब बन सकता है।व्यापक पैमाने पर जनधन की क्षति से इनकार नहीं किया जा सकता।बार-बार समाचार पत्र के माध्यम से सिचाई विभाग नहर का ध्यान आकृष्ट कराये जाने के बावजूद भी विभाग उक्त क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण को कोई तवज्जो नहीं दे रहा है।ध्यान रहे कि स उक्त पुल से होकर हीनगरा बिल्थरा मार्ग गुजरता है।नगरा बिल्थरा मार्ग की पहचान जनपद के व्यस्ततम् मार्गों में होती है। रात दिन हर समय छोटे से लगायत बड़े वाहनों का काफिला इसी क्षतिग्रस्त पुल से होकर धड़धड़ाते गुजरता रहता है।पुल का दोनों पैरापीट टूट कर धराशायी हो चुका है।पुल के दोनों तरफ कूड़ा कचरा का साम्राज्य पसरा हुआ है। जिससे स्वस्थ पर्यावरण प्रदूषण के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। पुल के निचले आंतरिक भाग में यत्र तत्र जंक लगी सरिया का दिखाई देना तथा दीवारों का दरकना इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि उक्त पुल अब ज्यादा समय तक टिकने वाला नहीं है।बतादें कि विगत जून माह में उक्त पुल से बालू लदा ट्रक पूर्वी पैरापीट को तोड़ते हुए नहर में जा गिरा था।पश्चिमी पैरापीट भी बहुत पहले ही ट्रक के टकराकर नहर में गिर जाने जाने से धराशायी हो चुका है।जिसकी आजतक मरम्मत विभाग द्वारा नहीं कराई गयी।आये दिन उक्त पुल पर वाहनों का जाम लगा रहता है।पैरापीट विहीन पुल से गिरकर राहगीर चोटिल होते रहते हैं।सर्वाधिक दिलचस्प तथ्य तो यह है कि नगरा बिल्थरा मार्ग के उक्त पुल से ही होकर प्रशासनिक अमले का कारवां नित्य गुजरता रहता है।पर किसी की भी नजर मौत का मंजर बने इस जानलेवा क्षतिग्रस्त पुल की ओर आखिर क्यों नहीं पड़ती? बाजार वासियों सहित क्षेत्र वासियों में उक्त क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण में विभागीय लेटलतीफी एवं बरती जा रही उदासीनता को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उक्त दुर्दशाग्रसत पुल के संबंध में जागरण ने जब भाजपा नेता प्रमोद कुमार ‘मुन्ना‘ से जानना चाहा तो उनका जवाब था कि यदि नहर विभाग जल्द निर्माण नहीं कराता है तो धरना प्रदर्शन द्वारा आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी। प्रमुख भाजपाई विजय प्रताप सिंह ‘मुन्ना सिंह’ ने कहा कि इस मसले के समाधान के पार्टी जागरूक है। इसका निर्माण शीघ्र कराया जायेगा।