अतिशीघ्र विद्युत विल जमा करें उपभोक्ता, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई- मुख्य अभियन्ता

मो आफताब फ़ारूक़ी

इलाहाबाद, । डिलेपेमेन्ट सर्च चार्ज योजन उत्तर प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को फायदा देते हुए शहर व ग्रमीण क्षेत्र में बकाये भुगतान सहित कई नई योजनाएं शुरू की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के इलाहाबाद वितरण मुख्य अभियन्ता शुभ चन्द्रा झा ने शनिवार को दी। 

उन्होंने बताया कि इलाहाबाद मण्डल के आधीन इलाहाबाद, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ में लगभग 10.50 लाख विद्युत उपभोक्ता है। जिसमें से गैर सरकारी 34296 लाख उपभोक्ता है। जिनका बकाया है उनकी संख्या दस हजार लाख से अधिक है तथा बाकाये की धनराशि लगभग 709.43 करोड़ है। 
लाहाबाद में 213012 उपभोक्ता है जिनका बकाया है यह धनराशि 57368 करोड़ की राशि बकाया है। इसी तरह प्रतापगढ़ में 45,504 उपभोक्ता का बिल भुगतान नहीं हुआ है। जिनकी धनराशि 57.16 करोड़ रूपये है। कौशाम्बी में 16979 उपभोक्त है जिनका बिल बकाया है। यह धनराशि 20.35  करोड़ है। इसी तरह 67474 उपभोक्ताओं के विल नहीं जमा है। यह धनराशि 58.24 करोड़ है। 
उन्होंने बताया सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा पहली बार शुरू की गई इस योजना का फायदा लेकर विल का भुगतान कर दे। नहीं तो समय बीतने के बाद किसी भी कीमत पर विद्युत न नहीं चलेगा और काट दिया जायेगा। 
औद्योगिक इकाइयों के लिए 31 दिन का समय और शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए 45 दिन और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए 60 दिन का समय निधारित किया गया है। इस योजना के तहत औद्योगिक एवं बत्ती पंखा एल एमयू 4बी में  50001 घर पंजीकृत किया जायेगा। शेष सभी कमें से 1000 द्वारा पंजीकृत किया जायेगा।
   उन्होंने बताया कि यह विलम्बित भुगतान अधिकार ऐमनेस्टी योजना अन्तिम है तथा इसके बाद किसी भी परिस्थिति में बकाये की वजह से उपभोक्ता की बिजली काट कर आर.सी. जारी कर दी जायेगी। 
     प्रदेश सरकार ने नये विद्युत सयोजन देने का लक्ष्य रखा है। इलाहाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में 65364 और शहर में 4200 कनेशन का लक्ष्य है। इसी तरह प्रतापगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में 74796 और शहर में 1750, कौशाम्बी ग्रामीण में 46945 और शहर में 1500, फतेहपुर ग्रामीण में 82209 और शहर में 3000 है। 
    उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं से अपील है कि जहाॅं भी उन्हें किसी प्रकार की शिकायत वह तत्काल मुझसे या फिर उस क्षेत्र के अभियन्ता से शिकायत करकें। अब विद्युत व्यवस्था में अमूल चूल परिवर्तन लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। इस कार्य में जनता का अपार सहयोग चाहिए।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *