जानें ईरान के नए क्रूज़ मीज़ाइल “नसीर” की क्षमताओं के बारे में
करिश्मा अग्रवाल
ईरान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि ईरान की नौसेना को नए एंटी शिप क्रूज़ मीज़ाइल “नसीर” से लैस किए जाने से देश की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि की दिशा में प्रभावी क़दम उठाया गया है। ब्रिगेडियर जनरल हुसैन दहक़ान और आईआरजीसी की नौसेना के प्रमुख एडमिरल अली फ़दवी की उपस्थिति में यह नया क्रूज़ मीज़ाइल नौसेना के हवाले किया गया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री दहक़ान ने मीज़ाइल क्षमता को अधिक से अधिक मज़बूत बनाने की ईरानी रक्षा मंत्रालय की रणनीति की ओर संकेत करते हुए कहा कि सतह से सतह पर मार करने वाला नसीर नामक यह मीज़ाइल तट और समुद्र से फ़ायर किए जाने की क्षमता रखता है और इसे युद्ध पोतों और जेटियों समेत समुद्री लक्ष्यों के ख़िलाफ़ इस्तेमाल किया जाएगा।
उन्होंने त्वरित प्रतिक्रिया, अचूक नेवीगेशन, सटीक निशाने, अधिक विध्वंस और नौकाओं से फ़ायर किए जाने को नसीर की विशेषताएं बताया। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह मीज़ाइल और ईरानी सेना के अन्य मीज़ाइल केवल देश की रक्षा के लिए हैं और सिर्फ़ हमलावरों को निशाना बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ये मीज़ाइल क्षेत्र की शांति, स्थिरता व सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।