अधिवक्ता अधिनियम मे किये जा रहे संशोधन के विरोध में पलिया बार एसोसिएशन ने दिया ग्यापन
विधि आयोग के चेयरमैन बी.सी.चौहान के खिलाफ नारेबाजी कर फूँका पुतला
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी//पलिया कलां / बार कौसिल आफ़ इन्डिया के आह्ववान पर विधि आयोग द्वारा अधिवक्ता अधिनियम मे किये जा रहे संशोधन के विरोध में पलिया बार एसोसिएशन ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ग्यापन उपजिलाधिकारी को दिया इससे पूर्व पलिया बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने विधि आयोग के चेयरमैन बी.सी.चौहान के खिलाफ नारेबाजी की व उनका पुतला फ़ूका इस दौरान अधिवक्ताओ में भारी आक्रोश रहा ।
ज्ञापन में अधिवक्ताओ ने विधि आयोग के अध्यक्ष बी सी चौहान की बर्खास्तगी की मांग की है और साथ ही ज्ञापन के तहत कहा गया कि अब अधिवक्ताओ का उत्पीड़न किसी प्रकार से भी बर्दाश्त नही किया जाएगा और यदि इस पर कोई कार्य वाही ने होने पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश मिलने पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी और2 मई को दिल्ली मे देश भर से वकील इकट्ठा होगे ।
इस दौरान बार के अध्यक्ष श्रीश द्विवेदी मन्त्री सतीश सिंह उपाध्यक्ष विश्नू शुक्ला, मधुसूदन तिवारी रामप्रकाश पाल,दिनेश दीक्षित,जावेद अख्तर,राजीव भार्गव,संजय अवस्थी,ऎनुफ़ बेग,रविकान्त, रमेश चन्द्रा,विजय शर्मा,सुरेश ओझा,जे पी मेनरो सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे!