धमकी का ईरान पर असर नहीं – इरानी विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ
वीनस दीक्षित
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने बल दिया है कि ईरान के खिलाफ धमकी प्रभावहीन है इसलिए ईरान के साथ सम्मानजनक भाषा में बात करनी चाहिए। विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ ने अमरीका के एनबीसी टीवी चैनल के साथ एक साक्षात्कार ईरान के साथ परमाणु समझौते के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति की धमकी पर पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें यक़ीन है कि इस परमाणु समझौते को कुछ नहीं होगा।
विदेशमंत्री ने कहा कि यह एक बहुपक्षीय समझौता है और बहुपक्षीय समझौतों पर दोबारा बातचीत नहीं होती क्योंकि इसका मतलब अंजानी चीज़ों के लिए दरवाज़ा खोलना है। विदेशमंत्री ने बल दिया कि अगर अमरीका एक पक्षीय रूप से इस समझौते से अलग भी होता है तो भी ईरान के पास उसे जवाब देने के लिए कई विकल्प हैं। ईरान के विदेशमंत्री ने अपने नये अमरीकी समकक्ष टेलरसन से भेंट की संभावना का खंडन नहीं किया और कहा कि अगर परमाणु समझौते पर चर्चा के लिए इस प्रकार की भेंट की ज़रूरत महसूस होगी तो ईरान और गुट पांच धन एक के विदेशमंत्रियों की भेंट के लिए एक व्यवस्था मौजूद है।