राजनाथ ने किया कश्मीरी छात्रों पर हमले की निंदा, सभी राज्यों से कश्मीरियों को सुरक्षा देने की मांग की
गृह मंत्री राजनाथ सिंह राजस्थान के क्षेत्र मेवाड़ में कश्मीरी छात्रों पर हिंसा पर उतारू कुछ लोगों के हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस तरह की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसकी कड़ी निंदा की।
संवाददाता के अनुसार, राजनाथ सिंह ने देश के सभी राज्यों का आह्वान किया कि वे कश्मीरियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें। उन्होंने कश्मीरी छात्रों को प्रताड़ित करने और हमले के दोषियों को कड़ी सज़ा दिए जाने की बात कही और सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे इस बात को सुनिश्चित बनाएं कि देश के किसी भी भाग में कश्मीरी युवाओं के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए।
उन्होंने कहा कि कश्मीरी भी भारत के नागरिक हैं और कोई भी इस वास्तविकता को नहीं नकार सकता कि भारत की सुरक्षा और समृद्धि में बहुत से कश्मीरी योगदान दे रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, कश्मीरी छात्रों पर बुधवार को चित्तौड़गढ़ में उस समय हमला हुआ जब वे बाज़ार में खाने पीने की चीज़ें ख़रीद रहे थे। एक अज्ञात गुट ने पहले उनका नाम और पता पूछा और फिर उनकी पिटाई शुरु कर दी। हमलावरों की खोज जारी है। इस हमलें में कश्मीरी छात्रों को हलकी चोटें आयीं जिन्हें एलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।