मारपीट मामले में पत्रकार हुए एकजुट,ज्ञापन देकर माफियाओं की गिरफ्तारी एंव पत्रकारो को सुरक्षा देने की मांग!

इमरान सागर 

तिलहर,शाहजहाँपुर:-15 अप्रेल 2017 में नगर की नवीन गल्ला मंण्डी स्थित माफियाओं द्वारा पत्रकार अनुराग मिश्रा के साथ मारपीट मामला अब और भी तूल पकड़ता नज़र आ रहा है! पीड़ित पत्रकार के पक्ष में आज फिर ऑल इन्डिया रिपोर्ट एसोसिएशन  के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर उपजिलाधिकारी के द्वारा जिलीधिकारी को ज्ञापन भेज कर माफियाओं के खिलाफ तत्काल कार्य़वाही की मांग करते हुए चेतावनी दी यदि तत्काल ही कोई कार्यवाही नही की गई तो फिर समस्त पत्रकार जिला पत्रकारो के साथ मिल लखनऊ मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन को बाध्य होगों!

नगर दि किसान सहकारी चीनी मिल स्थित गेस्ट हाऊस में तहसील भर के पत्रकारो ने इकट्ठा होकर मंण्डी में पत्रकार अनुराग मिश्रा के साथ 15 अप्रेल की घटी घटना की कड़ी निंदा की! सर्व सहमति  से AIRA ने ग्रामीण क्षेत्रो से पहुंचे पत्रकारो के साथ एक बैठक की तथा फिर वहां से समस्त पत्रकार उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे! 
पत्रकारो नें जिलाधिकारी को संवोदित चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी एस० पी० सिंह को दिया! AIRA इकाई नें जिलाधिकारी को संवोदित ज्ञापन में लिखा कि अनाज माफिया,रानीतिक सरक्षंण एंव पुलिस प्रशासन की मूकदर्शिता के चलते बेखौफ हैं! उन्होने पूर्व में मंण्डी  हुई घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि पूर्व एसडीएम श्री पदम सिंह व पत्रकारो के साथ बदसूलूकी पर कोई कार्यवाही नही हुई और क्र कोन्द्र प्रभारियों पर एसडीएम की रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज नही हुआ! अखबारो में समाचार प्रकाशित हुए तो अनाज माफिया बौखला गए! मंण्डी में क्रय केन्द्रो का 15-04-2017 को डिप्टी आरएमओ रूपेश कुमार ने निरीक्षण किया,इस दौरा पहुंचे पत्रकार अनुराग मिश्रा व अजय प्रताप सिंह उर्फ टीटू पर दबंग अनाज माफियाओं ने जानलेबा हमला कर दिया!कई दबंग माफिया लाईसेंसी और अबैध हथियार लेकर हमलाबर हो गए और जम कर मारा पीटा! बोरे में बन्द कर पत्रकार अनुराग मिश्रा को मार डालने की कोशिश हुई, किसी तरह दोनो ने जान बचाई! बेखौफ माफिया  गंभीर नतीजा भुगतने की धमकी पत्रकारो को दे रहे हैं! तिलहर पुलिस ने अब तक राजनीतिक सरक्षंण के चलते हमलाबरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नही की है,इससे पत्रकारो में असुरक्षा और आक्रोष व्याप्त है! पीडित पत्रकारो के साथ माफिया कभी भी जानी माली गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं!
ग्रा० पत्र० एसो० ने अपनी चार मांगो में (हमलाबर माफिया तत्वो के खिलाफ पत्रकार अनुराग मिश्रा की तहरीर के आधार पर तिलहर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर हमलाबरो के लाईसेंस रद्द कराने की कृपा करे! तत्काल हमलाबरो की गिरफ्तारी हो! पीड़ित पत्रकारो को सुरक्षा के लिए लाईसेंस दिये जाएें तथा लाईसेंस मिलने तक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएे!  एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर मंण्डी के क्रय केन्द्रो एंव संचालको तथा ठेकेदारो के खिलाफ अब न दर्ज की गई रिपोर्ट तत्काल दर्ज की जाएे! इसी के साथ उन्होने चेतावनी भरे शब्दो में लिखा कि कार्यवाही न होने की दशा में समस्त तहसील स्तर के पत्रकार जिला स्तर के पत्रकारो संग एकजुट होकर जिला तथा प्रदेश मुख्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन को बाध्य होगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी! ज्ञापन की कॉपी सूचनार्थ मा० मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ उ०प्र० शासम व श्रीमान आयुक्त बरेली मंण्डल बरेली को भी भेज दी! इस दौरान ज्ञापन देने पहुंचे पत्रकार शाहिद हुसैन गुड्डू, वृहमाशंकर मिश्रा, नीरज पाण्डेय, फरीद अंसारी, रचित गुप्ता, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह,अजीज अहमद,मो० एजाज,सिद्दीक अहमद,विवेक शर्मा,अमुक सक्सेना,विश्नु, मिर्जा फिराज बेग, अजय प्रताप सिंह,अनुराग मिश्रा, सुरेन्द्र सिंघल, ग्रमीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष लोकेश कुमार आर्य,वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र यादव तथा ग्रा० पत्र० एसो० के जि० उपाध्क्ष इमरान सागर आदि दर्जनो पत्रकार मौजूद रहे!

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *