आज़मगढ़ में 25 लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश, मुठभेड़ में 4 चढ़े हत्थे, 4 फरार

यशपाल सिंह

आज़मगढ़ जनपद में पिछले कुछ दिनों से कई लूट की घटनाओं ने जहां पुलिस व क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था वहीं लोगों में दहशत का भी आलम था। लेकिन स्वाट टीम व थाना पुलिस ने फूलपुर क्षेत्र में एक मुठभेड़ में 4 शातिर लुटेरों को दबोचने में सफलता हासिल की वहीं सरगना समेत 4 अन्य फरार रहे। पिछले एक वर्ष में इन्होने करीब 25 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। गैंग में करीब 15 युवा सदस्य हैं।

वारदात को अंजाम देने में चार से पांच लुटेरे मुखबिरी से लेकर घेराबंदी करते थे। इन बदमाशों के पास से दो असलहा, दो बाइक, 11 हज़ार 600 रूपये, लूट के एटीएम कार्ड बरामद हुए। सभी आरोपी कई बार पहले भी हत्या, लूट, गैंगेस्टर एक्ट में जेल जा चुके हैं। एसपी आनन्द कुलकर्णी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार में अजय यादव पुत्र सतीराम यादव, निवासी-पवईलाडपुर, थाना-सरायमीर, इमरान उर्फ काने पुत्र इद्रीश निवासी ऊदपुर थाना फूलपुर, आदिल पुत्र राशिद निवासी खालिसपुर थाना रानी की सराय व अली उर्फ अन्ना पुत्र अख्तर अली निवासी फरीहा थाना निजामाबाद हैं। जबकि फरार होने वालों में रईस निवासी पेड़रा सरायमीर, सरगना नुरूल एम निज़ामाबाद, विशाल सिंह सरायमीर व अंसार निज़ामाबाद हैं। इनमे इमरान मुखबिरी करता था जबकि अली उर्फ़ अन्ना के संरक्षण में उसके घर या ट्यूबवेल पर योज़ना बनती थी। एसपी के अनुसार इन्होने 13 अप्रैल को फूलपुर चमावा से साढ़े 16 हज़ार, 4 अप्रैल को फूलपुर के ही सहजेब नाहर से तमंचा सटा कर 28 हज़ार व एटीएम, 30 मार्च को दीदारगंज थाना के बैरकडीह से डिलेवरी वैन से 48 हज़ार, गोसाईं की बाज़ार से अंग्रेज़ी शराब की दुकान से 15 हज़ार, निज़ामाबाद फरिहां चौक से शराब दुकान के सेल्समैन से 55 हज़ार व निजामाबाद तहसील के पास

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *