मऊ के प्रमुख समाचार संजय ठाकुर के साथ
86 मामलों में 84 का किया गया निस्तारण
मऊ :भूमि विवाद का निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला द्वारा श्रावस्ती माॅडल के अनुसार जनपद के 11 थानों में 22 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में10 सदस्य है जिसमें राजस्व, पुलिस, चकबन्दी के कर्मचारी सम्मिलित है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो को सख्त निर्देश दिये कि सभी टीमें जब गावो में जाये तो वहां के सभी मामलो का निस्तारण करने के बाद ही टीम वापस आये। जिलाधिकारी द्वारा चारो उपजिलाधिकारियो को भी निर्देश दिये गये कि एस0डी0एम0 भी कम से कम एक गांव का निरीक्षण अवश्य करे।
आज जनपद में नसीराबाद कला, चकरा, सिसवा, ढिकरहिया, डाडी, धवरियासाथ, सिकठिया, रसड़ी, जमुई, टडवा चैबेपुर, रसूलपुर आदमपुर रामपुर, बेलौली सोनबरसा, भेडौला मल्ल, खरगीपुर, चिउटीडाड़, बुढ़ावर, छपरा चक मुस्तफा, भीरा, गजप्फरपुर, गागनपुर, सरहद क्याड़ उर्फ रतनपुर, कर्मचैरा में टीमों द्वारा जाकर 86 मामलों में से 84 का निस्तारण किया गया।
तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रो का निस्तराण समयवद्ध ढंग से करें-जिलाधिकारी मऊ
मऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता तहसील दिवस के माध्यम से जनसमस्या के निस्तारण करने के क्रम में मंगलवार को मधुबन तहसील दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला द्वारा की गयी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी प्रत्येक दिन 10:00 बजे से 12:00 बते तक जनता की शिकायतों को सुनने के बाद ही क्षेत्र भ्रमण में जाये। तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रो का निस्तराण समयवद्ध ढंग से करें, तथा निस्तारण के उपरान्त प्रार्थना पत्र देने वाले व्यक्ति को सूचित किया जाय कि उसके मामले का निस्तारण कर दिया गया है। तहसील दिवस में एल0डी0एम0 एवं जी0एम0डी0आई0सी0 के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 05 का निस्तारण कर दिया गया। उक्त अवसर पर केदार पुत्र स्वरूप ग्राम-विशुनपुर द्वारा शिवचन्द कोटेदार द्वारा सरकारी निर्धारित दर पर न देकर अपने द्वारा निर्धारित दर पर मनमानी ढंग से राशन दिया जाता है जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने कोटेदार की दुकान निरस्त करने के निर्देश दिये, रामबदन यादव पुत्र सुन्दर यादव ग्राम-परसिया केशवपुर द्वारा प्रार्थी के हिस्से की जमीन पर विपक्षीयों द्वारा कब्जा किये जाने के संबंध में, रामबदन चैहान पुत्र शंकर चौहान ग्राम-काठतरांव प्रार्थी के पैमाईस जमीन में विपक्षी बृजेश पुत्र श्याम लाल, बालचन्द पुत्र दुर्बली व अनिल, सन्तोष द्वारा कब्जा करने के संबंघ में, नसीमरूल्लाह अंसारी पुत्र मुस्तफा अंसारी ग्राम-नेमडाड द्वारा कम्प्यूटराईज खतौनी में नाम छुट जाने के संबंध में, ग्राम कटघरा महलु में 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयन्ती मनाये जाने के दौरान विवाद हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुनीराज जी, मुख्य चिकित्साधिकारी, डी0सी0 मनरेगा तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक बी0बी0सिंह, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, उप जिलाधिकारी मधुबन, उपकृषि निदेशक आशुतोष कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी मधुबन, तहसीलदार मधुबन सहित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
मऊ : उत्तर प्रदेश शासन/मण्डी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित किसानों हेतु कल्याणकारी योजना अन्तर्गत दिनांक 17 अप्रैल,2017 को नगर मजिस्ट्रेट मऊ/सभापति कृषि उत्पादन मण्डी समिति कोपागंज मऊ द्वारा खलिहान अग्नि काण्ड दुर्घटना सहायता योजना के अन्तर्गत 17 किसानों को रूपये 37,569.00 सहायता प्रदान किया गया।
मण्डी परिसर में गन्दगी न फैलाये कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले,नही तो होगी कार्रवाई
मऊ : नवीन उपमण्डी स्थल-मऊ मण्डी परिसर में सफाई ठेकेदार एवं नगर पालिका परिषद मऊ द्वारा प्रत्येक दिन सफाई कराई जा रही है। सभी व्यापारियों को सूचित किया जाता है कि मण्डी परिसर में गन्दगी न फैलाये अपना कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले यदि कोई व्यापारी कूड़ेदान के अलावा अन्य स्थान पर कूड़ा फेकते हुए या गन्दगी करते हुए पाया जायेगा तो उस पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
मऊ :कोषागार मऊ से पेंशन प्राप्त कर रहें सभी पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि कोषागार में डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। पेंशनर इस हेतु आवश्यक रूप से अपना आधार कार्ड, मोबाईल व पी0पी0ओ0 की प्रति के साथ किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक उपस्थित होकर अपना डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही पूर्ण करा लें। उक्त आशय की जानकारी आबिद अली अंसारी वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा दी गयी।