कानपुर – हुआ प्रस्तावित ऑटो स्टैंड का विरोध
अमित कश्यप/ कानपुर
जहां योगी सरकार ने कानपुर के सारे चौराहों को खाली कराने की योजना बनाई है। वही आज कानपुर के सबसे व्यस्ततम चौराहो में से एक माल रोड चौराहे पर ऑटो स्टैण्ड बनाने की कवायत शुरू की जा रही है। एक तो सागर मार्केट और दूसरा नार्थ स्टार हॉस्पिटल और फिर वही थोड़ी दूर पर सेन बालिका विद्यालय। ऐसी स्थिती में ऑटो स्टैण्ड से कितनी परेशानी होगी शायद इसका अंदाजा प्रशासन को नही।
भीषण जाम लगेगा कितने लोगो की ट्रेन छूटेगी कितने ही मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देंगे कितनों की छुट्टी होने के बाद भी ओवर टाईम रोड पर ही करना पड़ेगा।सागर मार्केट और प्रेम प्लाजा के व्यापारी नेता पंकज अग्रवाल रामनरेश एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष रोशन गुप्ता महामंत्री इखलाख मिर्ज़ा आदि लोगो ने ऑटो स्टैण्ड का विरोध कर अपना आक्रोश व्यक्त किया ।