रीयल हैल्प ब्यूरो की ओर से आयोजित सेमिनार सम्पन्न

(Legal Awareness) मे मुख्य अतिथि रहे (Justice K Kannan)
अब्दुल रज्जाक 
दिल्ली – भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का 126 वां  जन्मदिन एवं गुड फराइडे के अवसर पर  गांधी पीस फाउंडेशन, ITO में रीयल हैल्प ब्यूरो की ओर से बहुत बड़ा आयोजन (Legal Awareness)के रूप में किया गया जो कि अपराध, भ्रष्टाचार,उत्पीड़न व महिलाओं पर हो रहे अत्याचारो पर अंकुश कैसे लगे चर्चा की गई और बताया गया कि कोई मामला होने पर कानूनी रूप से क्या-क्या करे।  रेलवे कलेम ट्रिब्यूनल बोर्ड के चेयरमैन के रूप मे कार्यरत और  जस्टिस  पंजाब और हरियाणा के हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज के केनन की  अधक्षता में आयोजित किया गया ।

एवं सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट जो इंटरनेशनल जस्टिस काउंसिल ऑफ  जींयुरिस्ट के प्रेसिडेंट एवं ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के चेयरमैन   ड़ाॅ आदीश अग्रवाल एडवोकेट के द्वारा संपन्न किया गया । सेमिनार को रीयल हेल्प ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तासीम अहमद  के द्वारा आयोजित किया गया ।

सेमिनार में संविधान बनने के बाद भी औरतों की सामाज मे जो आज स्थिति है उस पर विचार विमर्श किया गया। वकीलों और जजों के द्वारा उसमें क्या संशोधन किया जाए जिससे की औरतों के साथ होने वाले अत्याचार कम हो सके , सेमिनार मे राष्ट्रीय सचिव (राकेश कुमार एडवोकेट),राष्ट्रीय महासचिव (राजेश शर्मा),राष्ट्रीय प्रशासनिक प्रभारी (रजनी बंसल), राष्ट्रीय विधि सलाहकार प्रभारी),राष्ट्रीय सचिव (उर्मिला ठाकुर), राष्ट्रीय साहित्यक अध्यक्षा (पूनम माटिया), राष्ट्रीय प्रवक्ता (सपना चौधरी),नेपाल के राष्ट्रीय प्रभारी(राजू लामा), उत्तराखंड अध्यक्ष (कीर्ति सिंह), दिल्ली अध्यक्षा (मेहनाज खान), बिहार अध्यक्षा(डॉ स्मिता शर्मा), हरियाणा अध्यक्ष (उमेश चंद जोशी), हरियाणा प्रभारी(मीना सिंह), हरियाणा उपाध्यक्ष(कमाल हुसैन), गोवा, राजस्थान,म0प्रदेश,गुजरात,महाराष्ट्र प्रभारी(हाफिज लूहार), गुजरात महासचिव(यूसुफ भाई फातिया),अब्दुल रहमान, लतेफ गुप्ता,आशा,विनोद झा, शाकिब पँवार,प्रवीण कुमार, सुनीता उपाध्याय,वरुण शर्मा, ओमपाल शर्मा, विजय शर्मा, कुनाल बंसल, सविता उपाध्याय, आशा यादव,महिला अध्यक्षा,छोटा उदयपुर(अनिसा मेमन),सचिन त्यागी आदि ने भी औरतों पर होने वाले अत्याचारों को कैसे कम किया जा सकता है पर समीक्षा की।  सेमिनार में पूरे देश के हर कोने से रीयल हैल्प ब्यूरो के आयेे सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया और उनके हर क्षेत्र में होने वाली समस्याओं की जानकारी दी । सेमिनार में सीनियर एडवोकेट श्रीमती गीता लूथरा व एडवोकेट किरन चंद्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
सेमिनार में प्रधानमंत्री मोदी जी की बेटी बचाओ बेटी बचाओ योजना के तहत बेटीयों को कोख में मारना उसके बाद उनको आगे ना पढ़ाना और समाज में उनकी स्थिति को मजबूत ना होने जैसे गंभीर विचारों पर विचार विमर्श किया गया ।
मां शक्ति की चेयरमैन श्रीमती अनीता पंडित एडवोकेट ने औरतों की मदद के लिए आदमियों के भी काउंसलिंग का प्रावधान रखा। कहा कि अगर आदमी औरत की समस्याओं को समझेंगे और उस में अपना योगदान देंगे तो औरत के साथ होने वाले अत्याचार कम हो जाएंगे । रीयल हैल्प ब्यूरो की विधि सलाहकार अनीता गुप्ता एडवोकेट ने बेटी बचाओ आंदोलन के गानों के द्वारा लोगों को बेटी बचाओ के लिए भूर्ण हत्या को रोकने का प्रयास किया ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *