टीटीई ने अपनी जान पर खेल कर बचाई राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान
राजू आब्दी
झाँसी- इसे कहते है मानवता एक टीटीई ने दुर्लभ प्र्जाती के मोर की जंगली कुत्तों से जान बचाई। बताते चले टीटीई शमशेर खान आज अपनी ड्यूटी प्लेटफोर्म एक के गेट पर कर रहे थे उसी वक्त एक मालगाड़ी आ कर खड़ी हुई शमशेर खान ने देखा की कुछ जंगली कुत्ते उस माल गाड़ी मे झपटा झपटी कर रहे है शमशेर खान ने वहा जाकर देखा तो उस माल गाड़ी की बोगी के अंदर एक सफ़ेद रंग के मोर को एक कुते ने मोर को पकड़ रखा है और बाकी के कुत्ते उस पर झपटा झपटी कर रहे है
इस माजरे को देख कर शमशेर से रहा नही गया और शमशेर खान ने बड़ी मशक्कत के बाद उन कुत्तों से उस मोर को बचा लिया मोर की जान बचा रहे शमशेर खान को भी कुत्तों ने नही बकशा और शमशेर खान के ऊपर भी झापटटे मारे जिससे शमशेर खान भी घायल हो गये बड़ी देर बाद शमशेर खान उन कुत्तों को वहा से भगा पाये और उस मोर को अपने ड्यूटी वाले कोट मे लपेट कर स्टेशन अफिस मे ले आये इसकी सूचना उन्होने वन विभाग को दी मगर वन विभाग ने अन्सुनी कर दी जैसे ही इस खबर की सूचना जैसे ही सीनियर डी सी एम को मालूम चली सीनियर डी सी एम तत्काल मौके पर पाहुच गये ।
डी सी एम ने फ़ौरन ही इस खबर की सूचना वन विभाग को दी तब जाकर वन विभाग हरकत मे आया और वन विभाग की टीम फ़ौरन स्टेशन पाहुच गयी डी सी एम ने घायल अवस्था मे मोर को उनके हवाले कर दिया