सीरिया के बारे में ट्रम्प की नीतियों पर अमरीकियों को नहीं है भरोसा
निलोफर बानो
अधिकतर अमरीकियों का मानना है कि देश के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के पास सीरिया के बारे में स्पष्ट कार्यक्रम नहीं है/ हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, प्यू शोध संस्था की ओर से कराए गये नये सर्वेक्षण के परिणाम से पता चलता है कि 61 प्रतिशत अमरीकियों का यह मानना है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के पास सीरिया की स्थिति के बारे में कोई स्पष्ट कार्यक्रम नहीं है।
शुक्रवार को जारी होने वाले इस सर्वेक्षण से पता चलता है कि 47 प्रतिशत अमरीकियों का यह मानना है कि अमरीकी सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह देश में सीरियाई पलायनकर्ताओं को आने की अनुमति दे। प्यू ने यह ताज़ा सर्वेक्षण 5 अप्रैल से 11 अप्रैल 2017 के बीच कराया था। ज्ञात रहे कि अमरीका ने इदलिब प्रांत के ख़ान शैख़ून में तथाकथित रासायनिक हमले का बहाना बनाकर पिछले शुक्रवार को सीरिया के हुम्स प्रांत की शईरात हवाई छावनी पर 59 टाम हाक मीज़ाइल से हमला किया था ।
ख़ान शैख़ून में हुए रासायनिक हमले के बाद से ही अमरीका और उसके क्षेत्रीय घटक, सीरिया की सेना पर रासायनिक हमले का आरोप लगाने लगे जबकि सीरिया की सरकार और सेना ने इन आरोपों का कड़ाई से खंडन किया है। सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद और कई अधिकारियों यहां तक कि ईरान के अधिकारियों ने भी इस घटना की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग भी कर दी है।