मनाया गया बाबा भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिन
फारुख हुसैन
लखीमपुर (खीरी)पलिया कलां = प्राथमिक विद्यालय गोबरौला में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक कौशल प्रजापति द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के तमाम बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए साथ ही वक्ताओं ने भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर अपने-अपने विचार रखे। प्रधानाध्यापक कौशल प्रजापति ने बताया कि समाज की अस्पृश्यता को दूर करने के लिए सामाजिक न्याय की बात की,भारत के संविधान निर्माता के रूप में अपना योगदान दिया तथा मताधिकार के प्रयोग के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि अब राजा पैदा नहीं होता बल्कि वोट के द्वारा बनता और बनाया जाता है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रेम लाल राना ने कहा कि हम सभी को बाबा साहब अम्बेडकर जी के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमा शंकर शोनी,अनीता,छोटी,अकबर अली,पल्टू,फूल सहोत्तर,दर्शन राना,जमींल,साजिद आदि सहित विद्यालय के तमाम बच्चे उपस्थित रहे।