ईराक – खुद की जान देकर ढेर किये दो आतंकी
निलोफर बानो
इराक़ में स्वयं सेवी बल के दो जवानों ने अपनी जान देकर दाइश के आतंकियों के हमले को विफल बना दिया जो कार बम के ज़रिये स्वयं सेवियों के ठिकाने को तबाह करना चाहते थे। तकफ़ीरी आतंकी गुट दाइश ने हाल ही में हमज़ा नामक गांव में स्वयं सेवी बल के एक ठिकाने पर कार बम के ज़रिए एक आत्मघाती हमला करने की कोशिश की थी लेकिन दो स्वयं सेवियों ने अभूतपूर्व बलिदान का प्रदर्शन करते हुए इस हमले को नाकाम बना दिया और अपने 100 साथियों की जान बचाई।
दाइश के आत्मघाती हमलावर की विस्फोटकों से भरी गाड़ी स्वयं सेवियों के ठिकाने की ओर बढ़ रही थी कि दो स्वयं सेवी तेज़ी से उसे रोकने के लिए या हुसैन और या ज़हरा के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। इनमें से एक स्वयं सेवी गाड़ी में बैठे आतंकी की गोली से शहीद हो गया लेकिन दूसरे स्वयं सेवी ने अपनी गाड़ी से दाइश के आतंकी की विस्फोटकों से भरी गाड़ी को आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद आतंकी की गाड़ी में एक ज़ोरदार धमाका हुआ जिसके कारण वह मारा गया और इसी के साथ स्वयं सेवी भी शहीद हो गया। इस तरह इन दो इराक़ी स्वयं सेवियों ने अपनी जान देकर हमज़ा गांव में बने मोर्चे में मौजूद अपने 100 साथियों की जान बचा ली। स्वयं सेवी बलों ने इस गांव के आस-पास दाइश के 40 से अधिक आतंकियों को मार गिराया।