फायर ब्रिगेड की लापरवाही ने जलादी 16 बीघा खेत
सिकंदरपुर (बलिया) सिकंदरपुर तहसील के ग्राम पंचायत भरथांव में बुधवार की सायं लगी भीषण आग में 16 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया । प्रधान प्रतिनिधि द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बावजूद नहीं पहुंचा स्थानीय लोगों में आक्रोश में देखा गया आसपास के गांव के लोगों की अथक प्रयास से से आग पर काबू पाया जा सका ।
मौके पर पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार ने मौके का मुआइना कर पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया । अज्ञात कारणों से लगी आग ने भयंकर तबाही मचाई जिसमें मुन्ना ठाकुर, वशिष्ठ पाठक ,गिरीश पाठक , बलराम यादव ,गिरिजा ठाकुर, शेषनाथ ठाकुर , शिवानंद ठाकुर, नगीना ठाकुर, संजय, धनंजय, गंगोत्री, ज्योतिष, झगड़ू यादव, चुनमुन, शशि, सुरसती मिश्रा सहित कई लोगों की खड़ी फसल जल कर राख हो गई । आग की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र राजभर ने उच्चाधिकारियों को खबर दिया । स्थानीय लोगो ने आग देखकर के मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। मौके पर एसडीएम अनिल कुमार चतुर्वेदी व तहसीलदार मनोज पाठक प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र राजभर नेतृत्व को शासन की तरफ से मिलने वाले हरसंभव सुविधा को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।