रामपुर – टांडा के प्रमुख समाचार राहुल मसवासी

टांडा- बीजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कार्यकर्ता की बाइक चोरी हो गई। बाइक चोरी की रिपोर्ट कोतवाली में दे दी गई है। समाचार भेजे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। गुरूवार को रामलीला मैदान स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के 37 वर्ष पूरे होने पर आयोजित स्थापना दिवस में शामिल होने आये नवाबपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता रघवीर सिंह ने बताया क़ि वह अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक राम लीला मैदान में खड़ी कर विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो गए।

कार्यक्रम समाप्त होने पर जब वह बाहर आये  तो उनकी बाइक गायब थी। जब इधर- उधर तलाश करने पर भी नहीं मिली तो कोतवाली में आकर  बाइक चोरी की रिपोर्ट दी। समाचार भेजे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

टांडा-  बीती रात नगर के मुख्य मार्ग स्थित एक मेंथा के तेल की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर  दुकान की दराज काटकर उसमे रखी 35000 की नकदी  उड़ा ले गए। दुकान स्वामी ने जब सुबह ये माज़रा देखा तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित की ओर से तहरीर दे दी गई है, किन्तु पुलिस अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। मोहल्ला नवाबपुर निवासी हबीबुर्रहमान की मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम बादली के पास मेंथा ऑयल की दुकान है। गुरूवार की रात  किसी समय अज्ञात चोरों ने दुकान की शटर के ताले तोड़कर काउंटर की दराज काटकर उसमे रखी 35000 की नकदी साफ़ करली। दूकान स्वामी जब सुबह दुकान खोलने आया तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने उक्त मामले की लिखित सूचना पुलिस को दे दी है। समाचार भेजे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
टांडा- कोतवाली अंतर्गत ग्राम बिचपुरी में डीजे पर डांस करने को मना करने पर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है। बीती रात क्षेत्र के ग्राम बिचपुरी में डीजे साउंड बज रहा था। इस बीच गाँव के ही कुछ लोग आकर नृत्य करने वालों के साथ धक्का- मुक्की करने लगे। जब चंद्रपाल ने इसका विरोध किया तो उसे गन्दी- गन्दी गालियां देने लगे। उसने गालियों को मन किया तो उसे मार पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की ओर से उक्त मामले में गाँव के ही नब्बू, शब्बू व नवेद के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टांडा- शनिवार की सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दड़ियाल मुस्तेहकम में मस्जिद शुग्रा के पास एक मकान पर छापा मारकर करीब 80 किलो गोमांस व उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि चार आरोपी भागने में सफल रहे।पुलिस ने इस मामले छ: लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार चार आरोपियों की तलाश शुरू करदी है। शनिवार की सुबह दड़ियाल पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली क़ि दड़ियाल मुसतेहकम में मस्जिद शुग्रा के पास एक मकान में कुछ लोगों द्वारा अवैध पशुओं का वध किया जा रहा है। सूचना पर विशवास करके तत्काल पुलिस की एक  टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर छाप मारा। जहाँ से पुलिस को 80 किलो गोमांस व वध के समय इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण बरामद हुए। इसके बाद दड़ियाल चौकी पुलिस गोमांस, उपकरण व् दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर टांडा कोतवाली ले आई। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अय्यूब पुत्र मुन्ने, कय्यूम पुत्र नसरु, महबूब पुत्र पुत्र यामीन, रऊफ पुत्र मुन्ने, जिशान पुत्र शफ़ीक़ व् मतलूब पुत्र अय्यूब के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमे अय्यूब व् मतलूब को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि चार आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर जिनकी तलाश जारी है।
टांडा- गर्मी के आते ही मच्छरों ने अपना  कहर बरसाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते लोगों की नींद हराम होकर रह गई है। नगरवासियों ने पालिका से न्यमित रूप से फॉगिंग कराये जाने की मांग की है। गर्मी का मौसम क्या आया। मच्छरों ने अपना आतंक फैलाना आरंभ कर दिया है। लगातार मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के कारण लोग चैन से सो नहीं पा रहे हैं। लोगों को डर लगा रहता है क़ि  मच्छरों के काटने से मलेरिया जैसी बीमारियों से ग्रस्त न हो जाएँ। बढ़ती गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप तेज़ी से बढ़ने लगा है। स्थिति यह है क़ि सरेशाम से ही मच्छरों के हमले शुरू हो जाते हैं। बच्चे और बढे सभी मच्छरों के प्रकोप से परेशांन हैं, लेकिन अफसर इस ओर बिलकुल भी गंभीर नहीं हैं। नगरवासियों ने न्यमित रूप से नगर में फॉगिंग कराये जाने की मांग नगरपालिका से की है।
टांडा- कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कसियाकुंडा के जंगल से 50 किलो गोमांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनका सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा । पुलिस ने मौके से कुछ उपकरण भी बरामद किये हैं। शनिवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली क़ि क्षेत्र के ग्राम कसियाकुंडा के जंगल में कुछ लोग अवैध  पशुओं का वध कर रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर तुरंत पुलिस की टीम ने मुखबिर की निशान्देही पर छापा मारा।जहाँ पुलिस मौके से 50 किलो गोमांस, उपकरण व दो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। जबकि एक आरोपी भागने कामयाब रहा।पुलिस ने इस मामले में आज़म पुत्र कदीर, फहीम पुत्र रफीक व वसीम उर्फ़ चीना के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज आज़म व् फहीम का रविवार को चालान कर दिया जबकि मौके से फरार वसीम उर्फ़ चीना की तलाश जारी है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *