अजीबो गरीब – बांग्लादेश में बॉलर ने 4 गेंद पर दे दिए 94 रन
अरशद आलम
अगर आपसे पूछा जाए कि क्रिकेट में एक ओवर में कितने रन बन सकते हैं तो आपका जवाब होगा 30 या 36 या ज्यादा से ज्यादा 40 लेकिन एक मैच में मात्र 4 गेंदो 89 रन बनाए गए हैं। क्रिकेट के इतिहास में ऐतिहासिक कारनामा बांग्लादेश में ढाका क्रिकेट लीग में हुआ है। जहां लालमठिया क्लब और एग्जिम टीम के बीच मैच खेले गए मैच में एग्जिम की टीम ने मैच 4 गेंदों पर जीत लिया।
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लालमठिया की टीम महज़ 14 ओवर में 88 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। टीम के प्लेयर्स अंपारिंग के स्तर से बेहद नाराज थे। मैच में अंपायर्स ने कई बार गलत फैसला दिया।अंपायर्स के विरोध में गेंदबाज़ी करते वक्त लालमठिया टीम के गेंदबाज़ सुजान मेहमूद ने महज़ 4 गेंदे फेंकी और 89 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली एग्ज़िम टीम को 80 रन वाइड के रूप में दिये
ढाका में खेली जा रही सेकंड डिविजन क्रिकेट लीग में लालमटिया टीम के गेंदबाज सुजोन महमूद ने अपने ओवर में केवल 4 गेंदें ही फेंककर 92 रन लुटाए यह एग्जिम क्रिकेटर्स की पारी का पहला ही ओवर था और इस टीम ने इस तरह 10 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। बोर्ड द्वारा रिकॉग्नाइज़ड किसी भी मुकाबले में कभी भी कोई टीम ऐसा नहीं कर पाई है।