नकली शराब बनाने की फैक्टरी बरामद ।पुलिस व आबकारी ने की संयुक्त छापेमारी ।
छापेमारी के दौरान 10 जर्किन में 200 लीटर स्प्रीट, के 450 शीशी भरी नकली लैला ब्राण्ड ,590 खाली शीशी, व रैपर स्टीकर ढक्कन सरकारी होलोग्राम के साथ ही साथ युरिया भी बरामद की गई । कोठीभार पुलिस ने कारोबारी सत्यनारायण उर्फ सत्तू जायसवाल पुत्र जगरनाथ जायसवाल निवासी सिसवा बाजार थाना कोठीभार विनोद पुत्र रमाशंकर कन्नौजिया निवासी भारतखण्ड पकड़ी थाना कोठीभार व दुधनाथ गुप्ता पुत्र रामवृक्ष गुप्ता निवासी बडहरा चरगहा को हिरासत में ले मु•/अ•/स• 130/17 धारा 271,272,273, 419,420 , 467,468 471 व आबकारी एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया ।सुत्रो/आकडो की देखे तो उक्त अभियुक्त गण इस मामले मे पहले भी दो बार गिरफ्तार हो चुके हैं अब सवाल यह उठता है कि कोठीभार थाना व नगर पुलिस चौकी सिसवा बाजार के नाक तले बन रही अवैध अंग्रेजी शराब की तरफ आखिर अबतक पुलिस की निगाह क्यों नहीं गई जबकि उक्त अभियुक्त पहले भी दो बार जेल जा चुके हैं तो कहीं इसमें पुलिस के मिलीभगत तो नहीं ?