बिजली विभाग की टीम ने एक लाख की वसूली के साथ ही काटे 20 कनेक्शन
सुहेल अख्तर
मऊ : सूरजपुर बिजली उपकेंद्र के बकाएदारों पर विभाग ने मंगलवार को अवकाश के बावजूद क्षेत्रीय जेई बुधिराम शाह के नेत्तृत्व में आधा दर्जन कर्मचारियों ने सुबह दस बजे के बाद से पूरे दिन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना बिल का भुगतान किए बिजली का उपयोग करने पर विभागीय कारवाई के साथ ही मुकदमा दर्ज कराने की कड़ी चेतावनी दी गई।
विभाग ने करौंदीनरायनपुर व जीवपार मे चेकिंग अभियान चलाया। इससे बकाएदारों में खलबली मची रही। इस दौरान दो गांवों में टीम ने 20 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए, जबकि अन्य से एक लाख रुपये की बकाया वसूल किया। अवर अभियंता बुधिराम शाह ने साफ किया की किसी भी कीमत पर बकाया बिलों का भुगतान करना ही होगा। उन्होंने कहा कि पूरे महिने चेकिंग अभियान जारी रहेगा।साथ ही विभागीय सख्ती भी बरकरार रहेगी ऐसे में बिल के बकाएदार अपना बिल जमा करदे। चेकिंग अभियान मे श्रीराम,रमेश, दयानंद प्रजापति, मनोज कुमार, विधिचंद्र विश्वकर्मा आदि थे।